अमरावती

पुलिस भर्ती व अन्य सरकारी विभागों का रिक्त अनुशेष भरकर निकाले

भारतीय बेरोजगार मोर्चा ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – गृहविभाग की ओर से लिए जाने वाली पुलिस भर्ती व अन्य सरकारी विभाग के रिक्त अनुशेष को भरकर निकालने के संबंध में भारतीय बेरोजगार मोर्चा की ओर से आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया है.
निवेदन में बताया गया है कि राज्य में बीते कुछ वर्षो से पुलिस भर्ती नहीं हुई है. पिछली सरकार ने मेगा भर्ती का लालच दिखाकर परीक्षार्थी बेरोजगार युवकों को निराशा में ढकेल दिया था. लेकिन अभी भी पुलिस भर्ती प्रभावित हुई है. सरकार ने प्रभावित पुलिस भर्ती तत्काल शुरु करनी चाहिए, राज्य सरकार की विविध विभागों में रिक्त अनुशेष के अनुसार विज्ञापन निकालकर बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए. सरकार की उदासीन नीतियों से जिन बेरोजगार युवकों ने अपनी आयुसीमा पार कर ली है उनको परीक्षा में तीन वर्षो का एक्टेंशन यानि आयु में छूट दी जाए. राज्य सरकार के अधिनस्थ आनेवाले सभी विभागों की स्पर्धा परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया एमपीएससी के जरिए ली जाए. बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाए. युवकों की समस्या का निराकरण नहीं करने पर भारतीय बेरोजगार मोर्चा द्बारा राज्य के 36 जिलों व 358 तहसीलों में बेरोजगार युवकों के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय रेणुका कटकतलवांरे, अनुपमा कटकतलवारे, सोनल ढोकणे, माधुरी भंडारे, दिक्षा सोनोने, प्रफुल्ल गवई आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button