* महीनेभर से चल रहा प्रदर्शन
* सरकार के प्रति नाराजगी बढी
अमरावती/दि. 12– अंगनवाडी कर्मचारी संगठन सीटू व्दारा लगभग 40 दिनों से आंदोलन किए जाने के बावदूद सरकार व्दारा ध्यान न दिए जाने से नाराज अंगनवाडी कर्मचारियों ने आज गांधी चौक पर रास्ता रोककर जेल भरो आंदोलन किया. सैकडों कर्मचारियों ने गिरफ्तारी दी. यह आंदोलन रमेश सोनुले, पद्मा गजभिये, सफिया खान, चंदा वानखडे, रेहना यास्मीन, आशा वैद्य, सुनीता भोवते, इंद्रायणी आठवले, वहीदा कलाम, लता मावदे, अरुणा नितनवरे, सुनीता कवाडे, संघ मित्रा जांभुलकर, मीना कापसे, विशाखा मोहडकर, यास्मीन शबाना, वृषाली डावरे, फरीदा यास्मीन, नीलू मेश्राम, कल्पना रोडगे, किरण भोगे, मंगला ठाकरे, रेशमा नाज, प्रतिभा कांबले, उज्वला लाड आदि के नेतृत्व में किया गया.
अंगनवाडी कर्मचारी संगठन गत 15 दिसंबर से आंदोलन कर रहा है. उन्होंने अंगनवाडी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी लागू करने के कोर्ट के फैसले को लागू करने, मानधन बढाने, मनपा क्षेत्र में जगह के मापदंड शिथिल कर कम से कम 8 हजार रुपए किराया देने, सामान्य बच्चे के लिए 16 रुपए और कुपोषित बच्चे के लिए 24 रुपए आहार दरें तय करने की मांग रखी है. सरकार ध्यान नहीं दे रही इसलिए नाराजगी बढ रही है.