अमरावती

सूची से अलग रखे गए किसानों को नुकसान भरपाई दे

भाजपा लोकसभा संयोजक राजेश वानखडे की मांग

अमरावती-दि.31  लगातार अति बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में जिले के कुछ तहसीलों के किसानों को नुकसान भरपाई की सूची से वंचित रखा गया है. उन्हें नुकसान भरपाई का लाभ प्रदान किया जाए, ऐसी मांग को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा भाजपा अमरावती लोकसभा संयोजक राजेश वानखडे के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा हेै कि, अमरावती जिले की तहसीलों में खासतौर पर अमरावती, भातकुली, मोर्शी, तिवसा व अन्य तहसीलों में 5 जुलाई को लगातार अति बारिश के कारण किसानों की खेती जलमय हो गई थी. जिससे भारी नुकसान हुआ. तिवसा तहसील के वरखेड मंडल व भातकुली तहसील को पूरी तरह से अलग रखा गया है. जबकि यहां के किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए सीधे किसानों को नुकसान भरपाई देकर किसानों को न्याय दिया जाए, ऐसी मांग करते हुए राजेश वानखडे के साथ सचिन राउत, प्रशांत राउत, सचिन अढाउ, अतुल देशमुख, प्रदीप देशमुख, रविंद्र राउत, प्रेमदास खरासे, सुनील तालन, विवेक देशमुख, अभिजित बोके, राजू शिरके, सुधीर बोके, प्रशांत गौरखेडे, चंद्रशेखर कडू, प्रदीप वानखडे, प्रफुल्ल रामपुरे, अनिल वाघमारे, संजय देशमुख, शैला देशमुख, राजू कराले, राजवीर देशमुख, गोपाल अलसपुरे, अतुल कलंबे आदि किसान उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button