तय समय के भीतर भरें बकाया विद्युत बिल, अन्यथा कनेक्शन कट
20 लाख ग्राहकों की ओर बकाया है विद्युत बिल
-
नियमित एसएमएस के जरिये ग्राहकों को किया जा अलर्ट
अमरावती/दि.20 – इन दिनों जिले में विद्युत बिल बकाया रहनेवाले विद्युत ग्राहकों से महावितरण द्वारा वसूली की जा रही है. जिसके लिए सभी संबंधित ग्राहकों को नियमित तौर पर एसएमएस भेजते हुए विद्युत बिल अदा करने के लिए अलर्ट भी किया जा रहा है. किंतु इसके बावजूद जो विद्युत ग्राहक अपना बकाया विद्युत बिल तय समय के भीतर अदा नहीं कर रहे, अब उनका विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी महावितरण द्वारा की जा रही है. ऐसे में विद्युत बिल अदा नहीं करने की सूरत में संबंधितों के घरों में अंधेरा होने की पूरी संभावना है.
बता दें कि, अमरावती जिले में घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक तथा कृषि कनेक्शन धारकों की कुल संख्या 7 लाख 47 हजार 500 है. जिसमें से कृषि कनेक्शन धारकों को छोडकर 2 लाख 10 हजार 754 विद्युत ग्राहकों की ओर 80.59 करोड रूपये के विद्युत बिल बकाया है. यह रकम तय समयावधि के भीतर अदा किये जाने की अपेक्षा है. जिसके लिए महावितरण द्वारा बार-बार संबंधित ग्राहकों को एसएमएस भेजते हुए विद्युत बिल अदा करने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद जिन ग्राहकों द्वारा तय समय के भीतर विद्युत बिल अदा नहीं किया, उनके बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी भी महावितरण द्वारा की जा रही है. उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही महावितरण द्वारा कहा गया कि, सभी नागरिकों ने महावितरण के साथ सहयोग करना चाहिए और समय पर अपने बकाया विद्युत बिल अदा करने चाहिए. ताकि उनके बिजली कनेक्शन काटने की नौबत न आये.
2,10,754 बकायादार हैं निशाने पर
अमरावती जिले में 1,95,690 घरेलू, 12,264 वाणिज्यिक, 2,800 तथा 1.38 लाख कृषि पंप कनेक्शन धारक ऐसे कुल 2 लाख 10 हजार 754 विद्युत ग्राहकों की ओर विद्युत बिल बकाया है. जिन्हें बकाया बिल अदा करने हेतु तय समयावधि दी गई है. यदि इस समयावधि के भीतर वे अपने बिल अदा नहीं करते है, तो उन्हें अंधेरे में रहने व काम करने के लिए मजबूर होना पडेगा.
किसकी ओर कितनी रकम बकाया
ग्राहक संख्या वसूली बकाया
घरेलू 5,63,216 15.89 करोड 59.63 करोड
वाणिज्यिक 40,598 3.31 करोड 7.78 करोड
औद्योगिक 7,962 2.10 करोड 11.19 करोड
कृषि 1,35,724 20.36 लाख 13.11 करोड
सर्वाधिक बकाया शहरी क्षेत्र में
ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में जहां एक ओर बिजली चोरी का प्रमाण काफी अधिक है, वहीं शहरी क्षेत्र के कई इलाकों के विद्युत ग्राहकों द्वारा विगत अनेक माह से विद्युत बिल अदा नहीं किये जाने के चलते बकाया राशि का आंकडा लगातार बढ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र के बकायेदारों की संख्या काफी अधिक है.
20,360 विद्युत ग्राहकों ने लिया लाभ
महावितरण ने कृषि विद्युत नीति को अमल में लाया है. जिसमें 31 मार्च 2022 तक कृषि ग्राहकों द्वारा शामिल होने पर उन्हें 67 फीसद तक सहूलियत व छूट मिलेगी. इसमें फिलहाल 20,360 ग्राहकों ने सहभाग लिया है. जिसमें से 4,862 कृषि कनेक्शन धारक विद्युत बिल के बकाये से मुक्त हो गये है.
नियमित चलाया जायेगा अभियान
सभी विद्युत ग्राहकों को प्रतिमाह देयक भेजे जाते है और जिनके द्वारा देयक अदा नहीं किये जाते उन्हें उनके मोबाईल नंबर पर एसएमएस भेजकर विद्युत बिल अदा करने हेतु कहा जाता है. तय समयावधि के भीतर विद्युत बिल का भुगतान नहीं करने पर उनकी विद्युत आपूर्ति खंडित भी की जाती है. यह अभियान नियमित तौर पर चलाया जाता है.