उर्दू माध्यम कन्या डीएड कॉलेज के रिक्त पद भरें
उर्दू टिचर्स एसोसिएशन की राज्य की शिक्षा मंत्री से मांग
अमरावती/दि.19 – उर्दू टीचर्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को उपसंचालक के माध्यम से राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की थी कि जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्था में स्थानांतरित किये गए उर्दू माध्यम की कन्या डीएलएड पाठ्क्रम के प्रथम व द्बितीय कक्षा व यहां जो रिक्त पद है, उन्हें तत्काल भरें. ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्था के उर्दू माध्यम कन्या डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रथम व द्बितीय वर्ष की कक्षा का स्थानांतरण वलगांव रोड सरकारी अध्यापक विद्यालय में कर छात्राओं के अध्यापन संबंधी सभी कार्यालयीन कामकाज सौंपा गया था.
इस कक्षा में प्रति वर्ष विद्यार्थी प्रवेश नियुक्ति कर अध्यापन कार्य किया जाता है. यहां नियमित शिक्षकों की नियुक्ति करें. शासकीय अध्यापक विद्यालय (पुरानी डिप्टी) में पत्र के द्बारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसे शासन की ओर से बंद कर दिया गया है. यह संस्था बंद होगी तो इसका असर जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्था द्बारा स्थानांतरित उर्दू माध्यम की कन्या डीएलएड कक्षा पर पड सकता है. इस प्रकार की दलील देते हुए यहां रिक्त पदों पर भर्ती की मांग की. ज्ञापन के दौरान गाजी जोहेरोश, मो. सादिक नैय्यर, वकील अहेमद काजी, काजी सलामोद्दीन, मो. नाजीमोद्दीन, हफीज खान आदि उपस्थित थे.