अमरावती
राष्ट्रीय अल्पसंख्याक महिला महाविद्यालय में फहराया तिरंगा
अमरावती/दि १६ – स्थानीय राष्ट्रीय अल्पसंख्याक महिला महाविद्यालय यहां देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक हाजी मेराज खान पठान के हस्ते ध्वजारोहण किया गया.
पिछले सात सालों से मुस्लिम बहुल क्षेत्र में अल्पसंख्याक छात्राओं के लिए संपूर्ण विदर्भ में यह एकमात्र महिला महाविद्यालय है जो की उच्च शिक्षा के लिए हमेशा तत्पर है. अब तक इस महाविद्यालय की 300 से अधिक छात्राओं ने आर्ट, कामर्स एवं सायंस में अमरावती संत गाडगेबाबा विद्यापीठ से पदवी हासिल की है. आज महाविद्यालय के संचालक हाजी मेराज खान पठान के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इस समय प्राचार्य सलीम खान, आथर जमील, इरशाद अहमद, अंकुश वाने, पुसदकर मेडम, रुकसार मेडम, नुरुस्सहेर मेडम एवं कर्मचारी उपस्थित थे.