अमरावती

तक्षशिला महाविद्यालय में ‘फिल्म एंड डॉक्युमेंटरी’अभ्यासक्रम प्रवेश प्रक्रिया शुरू

विद्यार्थियों को फिल्म, नाटक, फोटोग्राफी क्षेत्र में कॅरियर बनाने का अवसर

अमरावती-दि. 1 श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित तक्षशिला महाविद्यालय में ‘फिल्म एंड डॉक्युमेंटरी’अभ्यासक्रम प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह अभ्यासक्रम दो साल का होगा. इस अभ्यासक्रम में किसी भी शाखा के पदवीधारक विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है. अभ्यासक्रम पूर्ण होने के पश्चात विद्यार्थी स्पर्धा परीक्षा, सोशल मीडिया, डीटीपी, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, रेडियो, टेलीविजन, फिल्म लाईन, नाट्यक्षेत्र में अपना कैरियन बना सकते है. पीजी इन डॉक्युमेंटरी एंड फिल्म मेकिंग पदव्युत्तर पदवी अभ्यासक्रम संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ मार्फत पहली बार तक्षशिला महाविद्यालय में चलाया जा रहा है.
अभ्यासक्रम अत्यल्प शुल्क में विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस अभ्यासक्रम को महाराष्ट्र शासन की छात्रवृत्ति भी मिलेगी. तक्षशिला महाविद्यालय नॅक पूर्नमूल्यांकन (बी+) श्रेणी प्राप्त है. दादासाहेब गवई चेरिटेबल ट्रस्ट यह महाराष्ट्र शासन की ओर से धार्मिक (बौध्द) अल्पसंख्यांक दर्जा प्राप्त संस्था है. पीजी इन डॉक्युमेंटरी एंड फिल्म मेकिंग पदवी अभ्यासक्रम के लिए कम्प्यूटर, लैब, स्टुडियों विभागीय लायब्रेरी नाममात्र शुल्क पर व वाय-फाय, स्पर्धा परीक्षा के लिए अभ्यासिका उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी इस 9922629845 मोबाइल नंबर पर संपर्क करें. ऐसा आवाहन महाविद्यालय के प्राचार्य अंजनकुमार सहाय ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा किया.

Related Articles

Back to top button