अमरावती

अंजनगांव बारी व चिरोडी में शार्ट फिल्म का फिल्मांकन

सामाजिक विषय पर आधारित है फिल्म

अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – हाल ही में अंजनगांव बारी व चिरोडी के स्वास्थ्यवर्धन केन्द्र में सामाजिक विषय पर आधारित शार्ट फिल्म का फिल्मांकन किया गया. इस फिल्म के लेखक व दिग्दर्शक राष्ट्रीय,अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेता धर्मा वानखडे है. यह फिल्म आराध्य फिल्म्स की ओर से तैयार की जा रही है. जिसके निर्माता अर्चना चौरपगार है. इस शॉर्ट फिल्म के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रनमले, डॉ. रेवती साबले, डॉ.अमोल देशमुख, सुरेन्द्र कुमार आकोडे, डॉ. केचे, डॉ. कुर्‍हाडे, डॉ. बारस्कर का विशेष सहयोग मिला. फिल्म के अस्टिंट दिग्दर्शक व एडीटर भारत वानखडे है. इस शार्ट फिल्म में मुख्य भूमिका दिनेश इंगोले, प्रीति सोनटक्के, श्रृतिका गावंडे, धर्मा वानखडे, बाल कलाकार वंशिका इंगले सहित सहयोगी कलाकार दिनेश हिवराले , अर्चना तिवारी, हर्षद पावडे, ज्योती फुसे, अशोक पडोले, विलास डांगे व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भूमिका साकार की है.

Related Articles

Back to top button