* संभाग मुख्यालय की बडी डिमांड पूर्ण
अमरावती/दि.9- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अंतत: अमरावती की अनेक वर्षो की आस को पूर्ण करते हुए शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय स्थापना की घोषणा अर्थ संकल्प में कर दी. भाजपा नेता किरण पातुकर पिछले 7 वर्षो से इसके लिए महत प्रयास कर रहे थे. आखिर अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज शीघ्र शुरु करने की घोषणा विधानमंडल में आज हो गई.
अमरावती संभाग मुख्यालय रहने पर भी यहां शासकीय वैद्यकीय कॉलेज नहीं था. जिससे यहां के गरीब किंतु होशियार विद्यार्थियों को मनमसोस कर रह जाना पडता था. बुद्धिमान विद्यार्थी निजी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते थे. जिससे यहां सरकारी कॉलेज की मांग वैद्यकीय क्षेत्र से अनेक वर्षो से हो रही थी. अंतत: उपमुख्मंत्री फडणवीस ने आज इसका भी नजराना अमरावती को दे दिया. पातुरकर ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा को अमरावती के लिए बडा गिफ्ट बताया और यह भी कहा कि फडणवीस ने अपना वचन पूर्ण किया है. उसी प्रकार पातुरकर ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा तथा उसे साकार करने के लिए मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री फडणवीस, वैद्यकीय शिक्षा मंत्री गिरिश महाजन और अन्य के प्रति आभार भी व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के लिए जगह तय हो गई है. सरकार व्दारा बजट में घोषित फंड से इमारत और संसाधनों का काम आरंभ हो जाएगा.