अमरावती

22 तक जिप के बजट को अंतिम मंजूरी संभावित

अब तक अगले सप्ताह प्रशासकीय नियोजन की बैठक

* अब तक 60 फीसद निधि हुई है खर्च
* निधि खर्च करने 31 मार्च की डेडलाइन
अमरावती/दि.21 – स्थानीय जिला परिषद में आगामी वर्ष 2023-24 के बजट की तैयारियों शुरु हो चुकी है. जिसके लिए सभी विभागों के जमा-खर्च का विस्तृत ब्यौरा वित्त विभाग को प्राप्त हो चुका है और अब इसके मद्देनजर अगले साल के वार्षिक नियोजन की तैयारियां करना शुरु हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि, सरकार के नियमानुसार प्रतिवर्ष 27 मार्च तक वार्षिक बजट को मंजूरी देना अनिवार्य किया गया है. जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि, अगले सप्ताह प्रशासकीय नियोजन बैठक होगी और आगामी 22 मार्च तक जिला परिषद के करीब 20 करोड रुपए के सालाना बजट को मंजूरी प्रदान की जाएगी.
बता दें कि, जिप पदाधिकारियों का कार्यकाल गत वर्ष मार्च माह में समाप्त हो गया था. जिसके पश्चात जिप के सीईओ अविश्यांत पंडा को जिप के प्रशासक के रुप में नियुक्त किया गया था. ऐसे में आगामी 22 मार्च तक प्रशासक के तौर पर सीईओ अविश्यांत पंडा द्बारा बजट पेश करते हुए उसे मंजूरी प्रदान की जाएगी. इस आशय की जानकारी देते हुए जिप के मुख्य वित्त व लेखा अधिकारी विजय खंडारे ने बताया कि, गत वर्ष के बजट में मंजूरी प्रदान की गई करीब 60 फीसद निधि खर्च हो चुकी है. वहीं आगामी 31 मार्च से पहले शेष 40 फीसद निधि को खर्च करना है. इस निधि को तत्काल खर्च किया जाए, या फिर इस अखर्चित निधि को अन्य विभागों की ओर मोडा जाए. इसके लिए अगले सप्ताह प्रशासन स्तर पर जिप के सभी विभाग प्रमुखों की सीईओ व प्रशासक अविश्यांत पंडा के साथ बैठक होगी.
ज्ञात रहे कि, मीनी मंत्रालय कही जाती जिला परिषद के सालाना बजट में शेष रहने वाली निधि का खर्च सरकार निधि पर निर्भर करता है और अखर्चित निधि को खर्च करने हेतु जिला परिषद को 2 साल की अवधि प्राप्त होती है. ऐसे में विगत वर्ष प्राप्त हुई निधि में से अखर्चित रहने वाली सरकारी निधि को लेकर जिला प्रशासन काफी हद तक निश्चिंत है, क्योंकि गत वर्ष प्राप्त निधि में से इस बार जो निधि अखर्चित रह गई है, उसे जिप प्रशासन द्बारा अगले वर्ष तक खर्च किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button