अमरावती/दि.4 – शहर में इन दिनों हॉकर्सो की संख्या बढ रही है. जिसकी वजह से यातायात में दिक्कतें निर्माण हो रही है. उन दिक्कतों का निराकरण करने के उद्देश्य से आगामी सप्ताह बैठक का आयोजन कर हॉकर्स जोन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और हॉकर्स के लिए जगह उपलब्ध करवाने के लिए चर्चा भी की जाएगी ऐसी जानकारी मनपा प्रशासन व्दारा दी गई.
शहर में 3 से 3,500 के लगभग हॉकस है. उनमें से 2 हजार 120 हॉकर्सों व्दारा आवेदन दिए है. उन हॉकर्सो के लिए जगह निश्चित किए जाने के साथ उन्हें पहचानपत्र भी दिया जाएगा. शेष हॉकर्सो पर मनपा के अतिक्रमण विभाग व पुलिस व्दारा कार्रवाई की जाएगी. अब हॉकर्स अपनी मनमानी करते हुए कहीं भी खडे रहकर साहित्य बिक्री नहीं कर सकेंगे. मनपा व्दारा जारी किए गए झोन के नियमों का पालन हॉकर्सो व्दारा किया जाता है या नहीं यह आनेवाला समय बताएगा.
आगामी सप्ताह निर्णय
हॉकर्स जोन के प्रश्नों का कायमस्वरुपी निपटरा किए जाने के लिए आगामी सप्ताह बैठक लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
– प्रशांत रोड, मनपा आयुक्त अमरावती