अमरावतीमुख्य समाचार

टैक्स असेसमेंट के ठेके पर अंतिम निर्णय शुक्रवार को

शिकायत प्राप्त कोलब्रो को लेकर सुनवाई पूरी

* स्थापत्य कंपनी को ठेका जारी होने के संकेत
अमरावती/दि.31– मनपा की आय बढाने के लिए शहर के प्रॉपर्टीज का नये सिरे से असेसमेंट करने का निर्णय मनपा प्रशासन ने किया है. जिसके टेंडर हाल ही में खोले गये. लगातार 4 बार टैक्स असेसमेंट के टेंडर जारी करने पडे थे. जिसके बाद अब टैक्स असेसमेंट के ठेके पर आगामी शुक्रवार तक अंतिम निर्णय करने की जानकारी निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने सांझा की. अनुमान है कि, टैक्स असेसमेंट का ठेका स्थापत्य कंपनी को दिया जाएंगा, लेकिन अभी उस पर मनपा प्रशासन द्बारा किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है.
मनपा प्रशासन द्बारा टैक्स असेसमेंट के लिए पहली बार टेंडर निकले तब किसी भी कंपनी ने इस टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया था. जिसके बाद दूसरी बार टेंडर जारी किये गये. दूसरी बार जारी टेंडर प्रक्रिया में केवल 2 ही कंपनियां सामने आयी थी. जिससे तीसरी बार टेंडर निकाले गये. तीसरी बार भी आर्नेट व कोलब्र्रो इन 2 कंपनियों ने टेंडर भरे थे. लेकिन यह दोनों कंपनियां मनपा की शर्तो का पालन नहीं कर पायी. जिससे मनपा ने चौथी बार टेंडर जारी किये. तीसरी बार जारी टेंडर में जो 2 कंपनियां आगे आयी थी, उनमें से कोलब्रो कंपनी के खिलाफ मनपा में शिकायतें भी दर्ज हुई थी. जिन पर सुनवाई प्रक्रिया पूर्ण की गई है. चौथी बार जारी टेंडर प्रक्रिया में ऑर्नेट व कोलब्रो ने दुबारा टेंडर भरे थे. इसी के साथ ही स्थापत्य कंपनी ने भी टैक्स असेसमेंट पूर्ण कराने की इच्छा जाहीर कर टेंडर भरा. कोलब्रो व ऑर्नेट इन दोनों कंपनियों को मनपा ने पहले ही टेंडर नकारे थे. जिससे यह ठेका स्थापत्य कंपनी को दिये जाने की चर्चा मनपा गलियारें में है. स्थापत्य कंपनी ने अकोला मनपा में अच्छा काम कर दिखाया है, जिससे अमरावती मनपा द्बारा इसी कंपनी को मौका देने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button