अमरावती

17 मई को घोषित होगी अंतिम प्रभाग रचना

राज्य चुनाव आयोग की जानकारी

अमरावती,दि.11 – महानगरपालिका चुनाव की ठप प्रक्रिया फिर एक बार पटरी पर आ गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राज्य चुनाव आयोग ने मनपा चुनाव को लेकर शुरु प्रक्रिया जहां पर बंद की गई थी. वहां से आगे बढाई जा रही है. जिसके तहत महानगरपालिका की अंतिम प्रभाग रचना 17 मई को राजपत्र में घोषित की जाएगी, ऐसी जानकारी राज्य चुनाव आयोग के उपायुक्त अविनाश सनस ने दी. उन्होंने सभी संबंधित 14 महानगरपालिकाओं को पत्र लिखकर प्रभाग रचना को अंतिम मंजूरी प्रदान करने का कार्यक्रम जाहीर कर दिया है.
मनपा चुनाव के लिए प्रभाग रचना की प्रक्रिया पहले ही पूर्ण कर ली गई है. 1 फरवरी को मनपा की प्रारुप प्रभाग रचना घोषित हुई. जिस पर 14 फरवरी तक आक्षेप व सुचनाएं मांगी गई थी. आक्षेप व सुचनाओं पर सुनवाई 17 से 26 फरवरी को ली गई. जिसके बाद सुनवाई की रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग को 5 मार्च को भेजी गई थी. जिससे अब संबंधित प्रभाग रचना को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया चुनाव आयोग ने शुरु कर दी है. अमरावती समेत नई मुंबई, वसई-विराल, उल्हास नगर, कोल्हापुर, अकोला, नागपुर, सोलापुर, नासिक, पुणे, पिंपरी, चिंचवड, कल्याण-डोंबिवली, बृहणमुंबई व ठाणे महानगरपालिका की प्रभाग रचना 17 मई को राजपत्र में घोषित करने की तैयारी राज्य चुनाव आयोग द्बारा कर ली गई है. जिससे अब मनपा चुनाव की हलचले फिर एक बार तेज हो गई.

Related Articles

Back to top button