अमरावती

साढ़े तीन करोड़ हवाला मामले की 17 को अंतिम सुनवाई

अमरावती/दि.9 – राजापेठ पुलिस ने दो वाहनों से जप्त किए 3.50 करोड़ रुपए मामले की 17 सितंबर को अंतिम सुनवाई होगी. बुधवार को एड. अमोल जलतारे ने स्थानीय न्यायालय में आयकर विभाग की ओर से रिटन सबमिशन दाखल किया. जिस पर न्यायालय ने 17 सितंबर को सुनवाई के निर्देश दिए.
राजापेठ पुलिस ने 27 जुलाई को दो वाहनों से साढ़े तीन करोड़ रुपए जप्त किए थे. इस रकम पर अहमदाबाद के नीना शहा ने दावा किया. मात्र, प्रकरण न्यायप्रविष्ट होने से हमें आयकर विभाग के सामने उपस्थित रहने की आवश्यकता नहीं होने की बात शहा के वकील व्दारा स्पष्ट की गई. जिस पर बुधवार को एड. जलतारे ने न्यायालय में लिखित आक्षेप दर्ज करवाया. उस रकम पर दावा करने वाले जांच के दौरान असहकार्य व आयकर विभाग के सामने आने में टालमटोल करने की बात स्पष्ट करते हुए पत्रव्यवहार का दाखला आक्षेप में दिया गया. वह रकम कोषागार में पड़ी है. वह रकम अपनी है, ऐसा दावा करते समय पुलिस के सामने उचित कागज पत्र दिये जाने से आयकर विभाग के समक्ष उपस्थित रहने का सवाल ही नहीं उठने की बात शहा की ओर से कही गई. जप्त की गई रकम की जांच, उसका स्त्रोत जांचने की जिम्मेदारी हमारी होने की बात आयकर विभाग ने स्पष्ट की.

Related Articles

Back to top button