दसवीं और बारहवीं का अंतिम टाइम टेबल घोषित
अमरावती/दि.5-महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं परीक्षा का अंतिम टाइम टेबल घोषित किया है. उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र कक्षा बारहवीं परीक्षा सर्वसाधारण, द्विलक्ष्मी व व्यवसाय पाठ्यक्रम तथा सूचना तकनीक व सामान्य ज्ञान विषय की ऑनलाइन परीक्षा मंगलवार 11 फरवरी 2025 से 18 मार्च 2025, प्रात्यक्षिक श्रेणी, मौखिक व अंतर्गत मूल्यमापन तथा एनएसक्यूएफ अंतर्गत व्यवसायिक अभ्यासक्रम प्रात्यक्षिक परीक्षा शुक्रवार 24 जनवरी 2025 से सोमवार 10 फरवरी 2025, माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र कक्षा 10 वीं परीक्षा शुक्रवार 21 फरवरी 2025 से सोमवार 17 मार्च 2025, प्रात्यक्षिक श्रेणी, मौखिक परीक्षा व अंतर्गत मूल्यमापन परीक्षा सोमवार 3 फरवीर 2025 से गुरुवार 20 फरवरी 2025 दौरान आयोजित की है. परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबलmahahsscboard.in इस वेबसाइट पर उपलब्ध है. शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट टाइम टेबल की सुविधा केवल जानकारी के लिए है. परीक्षा से पूर्व माध्यमिक शाला, उच्च माध्यमिक शाला, कनिष्ठ महाविद्यालय से दिया जाने वाला टाइम टेबल अंतिम रहेगा. परीक्षा की तिथि सुनिश्चित कर छात्र परीक्षा में प्रविष्ठ हो. अन्य वेबसाइट अथवा यंत्रणा द्वारा या वॉटस ऐप, तत्सम माध्यम से वायरल टाइम टेबल पर विश्वास न रखें, यह आह्वान माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख ने किया है.