अमरावतीमहाराष्ट्र

माता की मूर्तियों को दिया जा रहा फाइनल टच

नवरात्र उत्सव के लिए मूर्तियां की जा रही तैयार

* सभी मूर्तिकार जूटे युद्धस्तर पर काम में
अमरावती/दि.24– आगामी 3 अक्तूबर से 9 दिवसीय नवरात्रोत्सव का प्रारंभ होेने जा रहा है. जिसमें अब केवल 9 दिनों का समय शेष है. चूंकि शारदीय नवरात्रोत्सव दौरान विभिन्न सार्वजनिक मंडलों द्वारा मां दुर्गा व मां शारदा की मूर्तियां स्थापित की जाती है. ऐसे में अब स्थानीय मूर्तिकारों द्वारा माता की मूर्तियों को फाइनल टच देते हुए स्थापना हेतु तैयार किया जा रहा है. जिसके चलते सभी मूर्तिकारों की कार्यशालाओं में मूर्तियों को अंतिम रुप देने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.
बता दें कि, अमरावती में गणेशोत्सव की तरह नवरात्रोत्सव भी बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाता है तथा शहर में कई सार्वजनिक मंडलों द्वारा नवदुर्गा व मां शारदा की मूर्तियां स्थापित की जाती है. जिनके द्वारा काफी पहले से मूर्तिकारों के पास अपनी-अपनी पसंद के अनुरुप देवी की मूर्तियों को लेकर ऑर्डर बुक कराई जाती है. जिसके हिसाब से मूर्तिकारों द्वारा देवी की विभिन्न आकार-प्रकार वाली मूर्तियां तैयार की जाती है. इसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी स्थानीय मूर्तिकारों द्वारा खुद को मिली ऑर्डर के मुताबिक विभिन्न आकार प्रकार वाली मूर्तियां तैयार की गई है. जिनकी साजसज्जा करते हुए अब उन्हें अंतिम रुप दिया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, जहां गणेशोत्सव दौरान भाविक श्रद्धालुओं द्वारा घरेलू स्तर पर गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है. साथ ही कई छोटे मोटे मंडलों द्वारा भी छोटी व मध्यम आकार वाली गणेश मूर्तियों की स्थापना की जाती है. परंतु शारदीय नवरात्रोत्सव के दौरान बेहद कम भाविकों द्वारा अपने घरों में दुर्गा या शारदा देवी की प्रतिमा स्थापित की जाती है. बल्कि इसकी बजाय घट की स्थापना करते हुए 9 दिवसीय नवरात्रोत्सव मनाया जाता है. वहीं सार्वजनिक नवरात्रोत्सव मंडलों द्वारा सिंह पर सवार रहने वाली दुर्गादेवी अथवा हंसवाहिनी मां शारदा की भव्य दिव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाती है. जिनकी उंचाई 8 से 10 फीट के आसपास होती है. वहीं कई मंझौले मंडलों द्वारा भी 4 से 5 फीट उंची मूर्तियोें की स्थापना होती है. ऐसे में सार्वजनिक मंडलों की ओर से मिले ऑर्डर के मुताबिक मूर्तिकारों द्वारा अलग-अलग रुपों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को साकार किया गया है. साथ ही अब मूर्तियों को फाइनल टच दिया जा रहा है. स्थानीय मूर्तिकारों के मुताबिक उन्होंने गणेशोत्सव पर्व के साथ ही मां दुर्गा व मां शारदा की प्रतिमाएं साकार करनी शुरु कर दी थी. अष्टभुजाधारी देवी की प्रतिमाओं को साकार करने में काफी कडी मशक्कत करनी पडती है. इस समय सभी प्रतिमाएं बनकर तैयार हो गई है और अब प्रतिमाओं की साज श्रृंगार का काम बडी तेजी के साथ चल रहा है. जो आगामी 3-4 दिनों में पूरा हो जाएगा. जिसके उपरान्त 1 व 2 अक्तूबर के आसपास यह मूर्तियां बाजार में विक्री हेतु उपलब्ध हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button