अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस खेल स्पर्धा का समापन कल

मैदान पर दिखाए जौहर

* राज्यस्तरीय स्पर्धा हेतु चयन
अमरावती/ दि. 20– अमरावती परिक्षेत्रीय पुलिस खेल स्पर्धा का समापन कल शुक्रवार 20 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे जोग स्टेडियम में होगा. विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले के हस्ते विजेता खिलाडियों और दलों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस समय सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, सभी घटक दलों के एस.पी., अपर अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
खेल स्पर्धा में दौड और एथलेटिक के साथ ही टीम इवेंट फुटबॉल ,हॉकी,बॉस्केट बॉल, हेंडबॉल, कबड्डी, हॉली बॉल,भालफेंक और वैयक्तिक खेल प्रकार रहे. यह स्पर्धा जोग स्टेडियम, फुटबॉल मैदान, हव्याप्रम में रखी गई थी. प्रत्येक पुलिस घटक से 150 इस प्रकार लगभग 900 खिलाडियों ने स्पर्धा में जौहर दिखाए. सभी के निवास की व्यवस्था अमरावती ग्रामीण घटक द्बारा की गई. स्पर्धा से श्रेष्ठ खिलाडियों का चयन राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए किया जायेगा.

 

Back to top button