अमरावती

14 दिसंबर को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची

अमरावती/दि.10 – जिले में अप्रैल से दिसंबर माह के दौरान कार्यकाल खत्म होनेवाली ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने का काम फिलहाल चल रहा है. नियोजीत कार्यक्रम के अनुसार अंतिम मतदाता सूची 10 दिसंबर को प्रकाशित होनेवाली थी. लेकिन अब इस कार्यक्रम में कुछ संशोधन किया गया है. जिसके चलते यह मतदाता सूची 14 दिसंबर को प्रकाशित होगी. ऐसी जानकारी निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को घोषित की गई.
बताया गया है कि, प्रारूप मतदाता सूची पर कुछ जिलों में बडे पैमाने पर आपत्तियां दर्ज करायी गयी है. जिनका निपटारा करते हुए तय समय के भीतर अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करना संभव नहीं है. जिसकी वजह से संबंधित जिला प्रशासनों द्वारा निर्वाचन आयोग से समयावृध्दि मांगी गयी थी.

Back to top button