
* कुछ बनकर दिखलाउंगा, ऐसा कहकर घर से निकला
अमरावती/दि.18-मच्छीसाथ क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यास परिवार का युवा छात्र मंथन व्यास सोमवार से लापता हो गया है. खबर है कि, परिजनों ने इस बारे में पुलिस को भी इत्तला की है. जबकि क्षेत्र में मंथन व्यास के गुम हो जाने से सनसनी और आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से व्यास परिजन मंथन के बारे में कोई सूचना रहने पर सूचित करने की अपील कर रहे हैं.
* प्रसिद्ध कॉलेज का छात्र
अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि, मुकेश व्यास के सुपुत्र मंथन शहर के एक प्रसिद्ध इंजी. व तकनीकी महाविद्यालय के फाइनल ईयर का छात्र है. यह भी बताया गया कि, कॉलेज प्रबंधन से किसी बात पर अनबन हो जाने के बाद मंथन घर लौटा. सूत्रों ने बताया कि, मंथन ने घर लौटकर अपना मोबाइल हैंडसेट और अन्य कीमती सामान रख दिया. फिर वह घर के लोगों को कुछ बडा बनकर दिखाने की बात कर चला गया तो समाचार लिखे जाने तक नहीं लौटा. देर रात तक उसके आने का इंतजार परिजनों ने किया. फिर सोशल मीडिया पर फोटो सहित उसके मीसिंग होने की खबर दी गई. मंथन के बारे में कोई सूचना रहने पर 9175559305 पर खबर करने का आवाहन किया गया है.