अमरावती

अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को हल करना होगा केवल तीन प्रश्न

 विद्यापीठ के व्यवस्थापन परिषद में परीक्षा का नियोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – कोरोना संक्रमण की वजह से प्रलंबित पडी अंतिम वर्ष की परीक्षा लेने का नियोजन एकेडमिक कौन्सिल व व्यवस्थापन परिषद की बैठक में रविवार को किया गया. जिसके कारण अब विद्यार्थियों को केवल तीन प्रश्न ही हल करना होगा. अभियांत्रिकी विभाग की सभी परीक्षा एमसी्नयू पध्दति से ऑनलाइन ली जाएगी. यह परीक्षा केवल तीन यूनिट के अभ्यासक्रम पर आधारित रहेगी. मोबाइल के नेटवर्क, इंटरनेट की समस्या, इसी तरह विद्यार्थियों के पास एन्ड्राईड मोबाइल आदि बातों का विचार करते हुए बकाया विभाग की परीक्षा इस विद्यापीठ की प्रचलित पध्दति के अनुसारा ही ली जाएगी. अंतिम वर्ष के विद्याqर्थयों को जो प्रश्नपत्रिका दी जाएगी, उसमें से उन्हें केवल तीन ही प्रश्न हल करना होगा. सभी प्रश्न हल करने की जरुरत नहीं. उन तीन प्रश्नों के उत्तरों का मूल्यांकन दो तरीके से किये जाएंगे. ५० प्रतिशत वेटेज इंटरनल को और ५० प्रतिशत वेटेज प्राप्त गुणांक को दिये जाएंगे. इसके अलावा इससे पहले विद्यार्थी को पास होने के लिए कुछ अंक कम पडते हो तो एक प्रतिशत ग्रेस दिया जाता है. इस परीक्षा में दो प्रतिशत अंक ग्रेस के रुप में दिये जाएंगे. जो विषय के प्रैक्टीकल लिये जाते है वे प्रैक्टीकल भी ऑनलाइन पध्दति से लिये जाएंगे, इसके लिए कोई ए्नसटर्नल नियुक्त किया नहीं जायेगा मगर पदव्यूत्तर अभ्यासक्रम के लिए ए्नसटर्नल नियुक्त किया जाएगा. वह झूम एप व तत्सम इलेक्ट्रॉन्निस उपकरण की सहायता से विद्यार्थियों से संवाद साधकर उनके टेझर्टेशन जांच करेंगे और उनके गुणांकन करेंगे. विद्यार्थियों के प्रैक्टीकल १५ से २५ समयावधि में लिये जाएंगे, इसके पश्चात परीक्षा देकर अक्तूबर अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय इस बैठक में लिया है, ऐसी जानकरी विद्यापीठ के सूत्रों व्दारा प्राप्त हुई है.

Related Articles

Back to top button