अमरावती

फिनले मिल कामगारों ने किया मुंडन आंदोलन

अचलपुर प्रतिनिधि/दि. १ – अचलपुर स्थित फिनले मिल कामगारों द्वारा बुधवार को इस आमरण अनशन को २४ दिन पूरे हुए. अपनी मांग को लेकर कामगारों ने मुंडन आंदोलन किया हैे. फिनले मिल शुरू करते हुए १०० प्रतिशत वेतन दिया जाए. इस मांग को लेकर यह आंदोलन शुरू किया गया था.लॉकडाऊन में मिल बंद पडऩे से सैकड़ों कामगारों पर भूखमरी की नौबत आयी है. लॉकडाऊन के पश्चात कई लोगों के रोजगार छूट गये है, जिससे परिवार का गुजारा करना तो दूर दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है. मिल शुरू करने को लेकर वेतन मिलने हेतु कामगारों ने २४ दिनों पूर्व आंदोलन शुरू किया. जिससे विविध संगठन राजकीय पक्ष ने आंदोलन को सहकार्य किया. परंतु मिल प्रशासन कामगारों की मुख्य मांगों को नजरअंदाज कर रहा है. सरकार व प्रशासन ने आंदोलन पर ध्यान केन्द्रित नहीं किया तो यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा. बुधवार को कामगारों ने मुंडन आंदोलन किया. आंदोलन में अभय माथाने,राजेश ठाकुर, धर्मराज राऊत, आशीष सातपुते,धनंजय लव्हाले, हेमराज सुरमरे, प्रमोद विखार, सूरज शुल्क, धीरज मेहरे,रविन्द्र बनसोड, शुभम इंगले आदि ने मुंडन कर प्रशासन का निषेध किया. इस समय कडा पुलिस का बंदोबस्त था.

Related Articles

Back to top button