अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी स्पर्धा का समापन
1 लाख कला प्रेमियों ने दी भेंट
* बजरंग गणेशोत्सव मंडल का आयोजन
अमरावती/दि. 23-स्थानीय श्री आर्ट कला श्रेणी व कला निर्मिति तथा बजरंग गणेशोत्सव मंडल पटवीपुरा अंबागेट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 9 से 20 सितंबर तक किया गया था. 10 दिन तक लगाई गई इस प्रदर्शनी को 1 लाख कला प्रेमियों ने भेंट दी. प्रदर्शनी का समापन 20 सितंबर को किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक सारंग नागठाणे की संकल्पना से स्वतंत्र मॉर्डन आर्ट गैलरी निर्माण की गई थी.
प्रदर्शनी में अंतर्राष्ट्रीय चित्रकारों से लेकर बालचित्रकारों तक सभी ने सहभाग लिया और अपनी उत्तम चित्रकारिता का प्रदर्शन कर कला प्रेमियों से वाहवाही लूटी. इस प्रदर्शनी में 150 चित्रकारों व शिल्पकारों की 350 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थी. प्रदर्शनी को सांसद बलवंत वानखडे, जिले के पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, डॉ. राजेंद्र जवादे, विधान परिषद सदस्य धीरज लिंगाडे, विधायक रवि राणा, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, जीतेन्द्रनाथ महाराज, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, श्रेयस पोटे, प्रा. रविकांत कोल्हे, अमोल इंगले आदि मान्यवरों ने भेंट दी और कलाकारों की प्रशंसा की.
प्रदर्शनी में विविध महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. जिसमें बाबासाहब ढोणे, चित्रकला महाविद्यालय अकोला, राजा रवि वर्मा, चित्रकला महाविद्यालय संभाजी नगर, बाबासाहब नाईक, चित्रकला महाविद्यालय पुसद, स्व. तेजसिंहराव भोसले, चित्रकला महाविद्यालय अमरावती, चित्र जागृति कला श्रेणी अमरावती, अभिनव चित्रकला महाविद्यालय पुणे, ज्ञानेश चित्रकला महाविद्यालय नवरगांव का समावेश था. प्रदर्शनी में प्रा. डॉ. उदय भोईर, प्रा. प्रदीप नागपुरे, प्रा. गजानन बोबडे, प्रा. चंद्रशेखर कुमावत, रणजीत वर्मा, आनंद माली, सुनीता चालिकवार, हरीश ढोण, के बालकृष्ण कांबले, स्वाती नेताम, विलास गोपाले, शिल्पकार अशोक अमृत सागर धुुलिया, सागर जायदे, सूर्यकांत जाधव सहित प्रतिष्ठित चित्रकार व शिल्पकारों ने सहभाग लिया था. सभी चित्रकारों व कलाकारों द्बारा सहभाग लेने पर उनका आभार व्यक्त कर उन्हें प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया और शुभकामनाएं दी गई.