नांदगांव पेठ/दि.24 – प्रेमप्रकरण के चलते युवती और उसके परिवार को जान से मारने तथा युवती का फोटो और वीडियो मार्फिंग कर वायरल करने की धमकी देनेवाले सिरफिरे मजनू के खिलाफ शनिवार की रात 10 बजे नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम सालोरा धोत्रा ग्राम निवासी सोमेश्वर जाधव है. मामला दर्ज होने के बाद वह गांव से फरार हो गया है.
दो दफा शिकायत देने के बाद नांदगांव पेठ पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया था. आखिरकार जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकरण में हस्तक्षेप करने के बाद और पुलिस को आडे हाथों लेने के बाद इस प्रकरण में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण हुई. बता दे कि, सावर्डी की 20 वर्षीय पीडित युवती गत वर्ष शिवणगांव में 12 वीं कक्षा में थी तब उसी कक्षा में स्थित सहेली का भाई सोमेश्वर जाधव पीडिता के जन्मदिन निमित्त सावर्डी आया था. पश्चात दोनों में दोस्ती हो गई और दोस्ती का रुपांतर प्यार में हुआ. लेकिन पीडिता उच्च शिक्षा लेती रहने से और सोमेश्वर जाधव यह पीडिता को मानसिक रुप से परेशान करता रहने से उसने सोमेश्वर से बातचीत करना बंद कर दिया था. लेकिन पिछले एक माह से सोमेश्वर पीडिता को अलग-अलग मोबाईल नंबर से फोन कर अपने साथ बातचीत करने अन्यथा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था. तब पीडिता भयभीत होकर अपने जीजा के घर चली गई. वहां भी फोन पर पीडिता और उसके जीजा को देख लेने और जान से मारने की धमकी देने लगा. आखिरकार भयभीत हुई पीडिता अपने परिवार के साथ 15 जून को नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज की. लेकिन पुलिस ने अदखलपात्र मामला दजर कर भयभीत हुई युवती और उसके परिवार को वैसे ही वापस भेज दिया. पश्चात सोमेश्वर ने फोन पर फिर से संपर्क किया. लेकिन युवती ने प्रतिसाद नहीं दिया. इस कारण वह 19 जून को दोपहर 4 बजे सावर्डी ग्राम में युवती के घर पहुंचकर उसका हाथ पकडकर अपने साथ चलने अन्यथा अपनेआप को कुछ कर सभी को फंसाने की धमकी देता हुआ जबरदस्ती करने लगा. उस समय उसे बचाने पहुंची उसकी मां, चाची और बहन को अश्लील गालीगलौच कर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी. पश्चात परिवार के रौद्र रुप को देखकर सोमेश्वर वहां से भाग गया. पश्चात युवती ने नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. फिर भी पुलिस उसे गंभीरता से नहीं ले रही थी. आखिरकार पीडित युवती की आपबिती अखबारो में प्रकाशित होने के बाद जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से पूछताछ की. बढते दबाव को देखते हुए पुलिस ने रात 10 बजे आरोपी सोमेश्वर जाधव पर धारा 345, 354 (अ), 354 (ड), 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी फरार बताया जाता है.