अमरावती

अंतत: मंडी के उन अवैध अतिक्रमणधारको पर होगी कार्रवाही

एपीएमसी के सचिव विजयकर ने दिए जांच के आदेश

अमरावती/ दि. 28- फल व सब्जी यार्ड तथा सभी अडते बाजार परिसर में अतिक्रमित जगह की जांच करने के आदेश मंगलवार को मंडी के सचिव दीपक विजयकर ने जारी किए है. विगत 17 दिसंबर को ही राकेश जेठानी की शिकायत पर मंडी ने यह फैसला लिया हैं. जहां आदेश में बताया गया कि मंडी समिति ने फल व सब्जी परिसर में आडतियों को व्यवहार के लिए लाइसेंस में खुली जगह दी है. कुछ आडतियों ने खुली जगह पर पक्का निर्माण कार्य कर लिया है. यहां इस संदर्भ ने राजेश जेठानी ने जिला उपनिबंधक कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी. अब इस जगह पक्का निर्माण कार्य व दुकानें दी गई है. उसे प्रत्यक्ष सुनवाई कर आडते की जगह पर व्यवहार कर रहे है. उन्हें किसके कहने पर अनुमति दी गई है. इस संदर्भ में जांच करने के आदेश दिए गए है. साथ ही संबंधित आडतियों को दी गई जमीन के जगह के दस्तावेज की भी जांच पडताल के आदेश दिए गए हैं. बताया जाता है कि इस मुद्दे प जानकारी संकलित कर 8 दिन के भीतर जांच पूर्ण कर कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं. मंडी प्रशासन के आदेश पर यह मामला सुर्खियां बंटोर सकता है. समिति में 15 लोगों का समावेश किया गया है. समिति में पी. के. पवार डी.डी. चिंचखेडे, आर.डी. इंगोले, एस. बी. खोरगडे, आरती वानखडे, के.पी. मकवानी आर. एम. राठोड, वी.एम. खडसे, ए. एम. राठोड, नीलेश विधले का समावेश है. इस आदेश से अतिक्रमण धारकों में हडकंप मच गया है.

* विधायक प्रवीण पोटे ने दी थी कार्रवाई की चेतावनी
यहां बता दे कि इस मामले की शिकायत जिले के पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे से किए जाने के बाद उन्होंने तत्काल ही कृषि उपज बाजार समिति को पत्र देकर अतिक्रमणधारकाेंं पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. नागपुर के शीतसत्र में यह मुद्दा उठाने की चेतावनी भी दी थी. अमरावती जिले की सबसे पुरानी फसल मंडी परिसर मं लाइसेंस ने न रहनेवाले अवैध व्यवसायियों द्बारा जबरन दुकानें हडपने ंकी शिकायतें विधायक प्रवीण पोटे को प्राप्त हुई थी.

 

Related Articles

Back to top button