अमरावती

आखिरकार डॉ. पंजाबराव देशमुख की जयंती मनाई जायेगी शासनस्तर पर

पॉवर ऑफ मीडिया संगठना के प्रयास सफल

अमरावती प्रतिनिधि /दि.18 – देश के इतिहास में अनेको कृषि महर्षि, शिक्षण महर्षीयों का योगदान है. जिसमें विदर्भ में शिक्षा की गंगा लानेवाले स्वतंत्र भारत के पहले कृषिमंत्री शिक्षण महर्षि डॉ.पंजाबराव देशमुख का बडा योगदान है. डॉ. पंजाबराव देशमुख ने विदर्भ के छात्र-छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा में जोडने हेतु श्री शिवाजी शिक्षण संस्था क स्थापना की थी. देश को आजाद हुए 73 वर्ष के पश्चात भी शिक्षा क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देनेवाले डॅा. पंजाबराव देशमुख जिन्हें विदर्भ का किसानों मसीहा कहा जाता था. उनकी जयंती शासकीय स्तर पर मनाई नहीं जाती थी.
डॉ. पंजाबराव देशमुख की जयंती 27 दिसंबर को मनाई जाती है . डॉ. देशमुख की जयंती शासकीय स्तर पर मनाई जाए इसके लिए पॉवर ऑफ मीडिया के विभागीय अध्यक्ष पत्रकार उत्तम ब्राम्हणवाडे ने निरंतर प्रयास किए थे. 2016 से पत्रकार उत्तम ब्राम्हणे ने राज्य सरकार से पत्र व्यवहार किया था. आखिरकार उनके प्रयासों को सफलता प्राप्त हुई है. इस संदर्भ में महाराष्ट्र शासन द्बारा अध्यादेश जारी किया गया है. जिसमें अब डॉ. पंजाबराव देशमुख की जयंती शासन स्तर पर मनाई जायेगी. सरकार द्बारा अध्यादेश जारी किए जाने पर अमरावती जिले सहित संपूर्ण विदर्भ में आनंद का वातावरण निर्माण हुआ है. शासन द्बारा आदेश दिए जाने पर पॉवर ऑफ मीडिया द्बारा राज्य शासन का आभार व्यक्त किया गया है.

Back to top button