अमरावतीमहाराष्ट्र

फाइनली कल आ रहे शिक्षा मंत्री भुसे

मनपा शालाओं का करेंगे निरीक्षण

अमरावती/ दि. 5– प्रदेश के शिक्षा मंत्री दादा भुसे का दो बार अमरावती प्रवास टलने के बाद अब कल गुरूवार 6 फरवरी को सबेरे 9 बजे एक दिवसीय यात्रा पर कल उनका आगमन हो रहा है. वे सुबह नागपुर से अमरावती के लिए रवाना होंगे. यहां स्वागत स्वीकार कर तुरंत महापालिका की विविध शालाओं का अवलोकन करेंगे.
मंत्री दादा भुसे दोपहर 1 बजे सिपना इंजी. कॉलेज परिसर के सभागार में शिक्षा महकमे की अधिकारियों की बैठक में योजनाओं और निर्णयो की समीक्षा करेंगे. शाम 5 बजे उपक्रमशील शिक्षक चर्चासत्र में भाग लेंगे. उपरांत सायं 7.30 बजे सर्किट हाउस में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. रात 8.30 बजे वे बाय रोड छत्रपति संभाजी नगर प्रस्थान करेंगे.

Back to top button