* लोकनिर्माण विभाग ने पुलिस संरक्षण मेें की कार्रवाई
अमरावती/दि.27 – समीपस्थ वलगांव मार्ग पर टी-प्वॉईंट के निकट एक ट्रैक्टर शोरुम के संचालक द्बारा सरकारी जगह पर किए गए अतिक्रमण को गत रोज बुलडोजर के जरिए तोड दिया गया. यह कार्रवाई सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्बारा पुलिस बंदोबस्त में की गई.
सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की जगह पर सडक किनारे अतिक्रमण करने के मामले में ट्रैक्टर शोरुम के संचालक मुकेश चांदवानी को अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटीस जारी की गई थी. परंतु शोरुम के संचालक द्बारा इसे लेकर टालमटोल की जा रही थी. साथ ही बार-बार अतिक्रमण निकालने के लिए समय बढाकर मांगा जा रहा था. इस अतिक्रमण के तहत शोरुम संचालक ने अपनी हद से आगे बढते हुए सरकारी जगह पर वालकम्पाउंड व चौकीदार कक्ष बना रखा था. जो इस सडक से गुजरने वाले वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता था. जिसे लेकर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता द्बारा शहर पुलिस आयुक्त को इसकी जानकारी देने के साथ ही अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी गई और गत रोज कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच बुलडोजर लगाकर इस अतिक्रमण को तोड दिया गया. यह अतिक्रमण हटा दिए जाने के चलते चांदूर बाजार, परतवाडा, अचलपुर व दर्यापुर की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलती नजर आ रही है.
बॉक्स
वलगांव मार्ग पर एक शोरुम के अतिक्रमण का विषय विगत कुछ दिनों से चल रहा था. शोरुम संचालक द्बारा खुद अपने अतिक्रमण को हटा लिया जाए. इस हेतु आवश्यक नोटीस भी दी गई थी. सडक के मोल पर रहने वाला यह अतिक्रमण खतरनाक साबित हो सकता था. इस बात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को पुलिस बंदोबस्त के बीच इस अतिक्रमण को तोड दिया गया.
– चंद्रकांत मेहत्रे,
कार्यकारी अभियंता,
लोकनिर्माण विभाग