अमरावती/दि.30 – स्थानीय जिला सामान्य अस्प्ताल में मरीजों हेतु ऑक्सिजन की कमी न हो, इस बात के मद्देनजर सरकार द्वारा विगत 18 दिसंबर को इस अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट स्थापित किया गया. जिसके बारे में कहा गया था कि, इस ऑक्सिजन प्लांट का काम एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जायेगा. किंतु विगत एक माह से यह काम जस का तस अटका पडा था और अब इसे करीब एक माह बाद गुरूवार को शुरू होने का मुहूर्त मिला.
बता देें कि, कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्पन्न हुई दिक्कतों को देखते हुए जिला सामान्य अस्पताल सहित यहां के सुपर स्पेशालीटी अस्पताल व पीडीएमसी अस्पताल में किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु ऑक्सिजन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया था. जिसमें से सुपर स्पेशालीटी व पीडीएमसी अस्पताल में स्थापित ऑक्सिजन प्लांट को कार्यान्वित किया जा चुका है. वहीं जिला सामान्य अस्पताल में 18 दिसंबर को स्थापित किये गये ऑक्सिजन टैंक के साथ सभी वॉर्डों तक पाईपलाईन कनेक्शन जोडना बाकी है. ऐसी जानकारी उस समय जिला शल्य चिकित्सक द्वारा दी गई थी. इसके बाद एक महिना बीत जाने के बावजूद यह ऑक्सिजन प्लांट कार्यान्वित नहीं हो पाया. ऐसे में इस काम का ठेका रहनेवाली कंपनी के व्यवस्थापक से संपर्क किये जाने पर बताया गया कि, पूरे अस्पताल में पाईपलाईन का काम किया जाना है. जिसके लिए अस्पताल के विभिन्न विभागों में पाईपलाईन की नापजोख गुरूवार को की गई और पूरा मटेरियल हैद्राबाद से लाया जाना है. जिसके लिए ऑर्डर दी जा चुकी है, और ऑर्डर की खेप प्राप्त होते ही यहां पर पाईपलाईन डालने का काम शुरू कर दिया जायेगा. जिसके बाद जल्द ही यह ऑक्सिजन प्लांट कार्यान्वित हो जायेगा.