अमरावती

आखिर नवाथे मल्टीफ्लैक्स के पीएमसी के टेंडर जारी

31 मई तक भरते आएंगी निविदाएं

अमरावती/दि.18– शहर के नवाथे परिसर में भव्य मल्टीफ्लैक्स, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्मिति के लिए पीएमसी के टेंडर जारी हो गये है. 17 मई की शाम संबंधित टेंडर महाटेंडर पोर्टल पर अपलोड किये गये. जिसके तहत 17 से 31 मई तक निविदाएं भरी जा सकेंगी. 2 जून को वित्तीय निविदा खोली जाएंगी. उससे पहले 23 मई को निविदापूर्व बैठक का नियोजन किया गया है.
बडनेरा रोड पर नवाथे मल्टीफ्लैक्स की निर्मिति अंतर्गत संबंधित कॉम्प्लेक्स कैसा रहेगा, इसका निर्माण किस तत्व पर किया जाए, इसी के साथ ही टेंडर प्रक्रिया में भी संबंधित पीएमसी मार्गदर्शन करेंगी. संबंधित निविदा जारी करने के आदेश निगमायुक्त द्बारा बेहद पहले ही जारी किये थे. लेकिन निर्माण विभाग की कछूआ चाल के चलते यह निविदाएं अब जाकर जाहीर हुई है. दुसरी ओर नवाथे मल्टीफ्लैक्स की निर्मिति को गति देने के लिए मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर आग्रही भूमिका में है.

Back to top button