
* पब्लिक से भी कान पकडकर मांगी माफी
अमरावती / दि. 10-शहर के व्यस्ततम पंचवटी चौराहे पर बीच यातायात हिन्दी फिल्म के गीत पर रील बनाते कपल को लेकर जहां जनरोष दिखाई देने और पुलिस द्बारा कोई एक्शन नहीं लेने की अमरावती मंडल की बुधवार की खबर ने शाम में ही इम्पैक्ट दिखा दिया. जब डीसीपी कल्पना बारवकर ने फौरन कार्रवाई के आदेश दिए. जोडे की पहचान कर उन्हें डीसीपी के सामने प्रस्तुत किया गया. उन पर उचित कार्रवाई की गई. इस प्रकार की जानकारी डीसीपी ने मीडिया को दी हैं. उधर दोनों महिला और पुरूष ने भी बीच सडक फिल्मी गाने पर नाचने की गलती का अहसास होने की बात कही है. खासो आम से क्षमा याचना की है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें साडी में सजी धजी महिला अचानक अपने बैली खोलकर फिल्मी गीत पर बीच चौराहें नाचने लगती है. वहीं उनका पुरूष सहयोगी हाथ में डफली लेकर उसे बजाने का अभिनय कर रहा है. पार्श्व में फिल्मी गीत सुनाई पडता है. समाज माध्यमों पर रील जारी होते ही उसकी बडी प्रतिक्रिया देखने मिली. उन्होंने ‘कैसे कटे दिन, जुदाई की राते’ गाने पर रील बनाने दी. लोग इस जोडे पर तत्काल एक्शन की मांग उठाई थी. अमरावती मंडल ने समाचार प्रकाशित किया.
* दोनों ने पकडे कान
रील बनानेवाले महिला और पुरूष दोनों ने ही अपनी भूल के लिए सभी से क्षमा याचना की है. संदेश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि पुरूष वाहन चालक है. वहीं महिला अपने क्षेत्र की अच्छी कलाकार है. उन्होंने कहा कि भूलवश यह गलती हो गई. ऐसा नहीं करना चाहिए था. आगे से इस तरह की गलती नहीं दोहराने की बात महिला कलाकार ने कही है.