अमरावती

आखिर इलाज के दौरान पूजा की मौत

महिला व्दारा भर चौराहे जहर गटकने का मामला

  • पति, देवर और ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • सुंदरलाल चौक की सनसनीखेज घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २१ – कल दिन दहाडे पति और ससुराल वालों से परेशान होकर एक ४८ वर्षीय महिला ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के सुंदरलाल चौक में दिन दहाडे जहर पी लिया था. महिला को तत्काल फे्रजरपुरा पुलिस ने आटो में डालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उस समय महिला की हालत काफी नाजूक बताई जा रही थी. मगर इलाज के दौरान आखिर उस महिला की मौत हो गई. पुलिस ने पति, देवर और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पूजा विजय गुरले (४८, महादेवखोरी) यह जहर पिकर आत्महत्या करने वाली महिला का नाम हेै. महिला ने बीच चौराहे दोपहर के समय जहर गटक लिया था. यह नजारा वहां उपस्थित एक आटो चालक ने देखा और तत्काल घटना की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को दी. स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने सुंदरलाल चौक पर पहुंचकर आटो में डालकर महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. महिला ने बडे पैमाने में जहर पी लिया था. जिसके कारण उसकी हालत नाजूक बताई जा रही थी. आखिर देर शाम के समय पूजा की मौत हो गई. बताया जाता है कि ९ वर्ष पूर्व महादेवखोरी निवासी विजय गुरले के साथ पूजा का विवाह हुआ था. पूजा की दो बेटियां है. पति, देवर व ससुर की प्रताडना से पूजा परेशान हो गई थी. इसी वजह से पिछले माह पूजा घर छोडकर चली गई थी. पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दी. उसके कुछ दिन बाद वह वापस लौट गई थी. उसके बाद फिर उसे परेशान करना शुरु कर दिया. बर्दाश्त के बाहर होने के बाद पूजा १७ सितंबर को घर छोडकर चली गई. उस समय देवर की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज किया था. कल मंगलवार की दोपरह १ बजे पूजा गुरले फे्रजरपुरा पुलिस थाने में पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत देने गई. पूजा की शिकायत पर पुलिस ने पति, देवर और ससुर को पुलिस थाने बुलाया. पति सरकारी नौकरी में होने के कारण वह वक्त पर नहीं आ सका. पुलिस ने पूजा की शिकायत पर तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. उसके बाद पूजा अकेले ही घर की ओर निकली. रास्ते में सुंदरलाल चौक पर पूजा की पति के साथ मुलाकात हुई. दोनों के बीच विवाद हुआ. उसके बाद गुस्से में आकर पूजा ने बीच चौराहे जहर गटककर आत्महत्या का प्रयास किया. पूजा को जिला अस्पताल ले जाने के बाद देर शाम के वक्त पूजा की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पति, देवर व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

  • गुमशुदा होने की दोबार शिकायत

महिला लापता होने की दो शिकायत दर्ज है. पूजा उसकी सहेली के पास अकोला में रहती थी. कल मंगलवार को पूजा उसके पति व ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत देने पुलिस थाने में आयी थी. पूजा की शिकायत पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. उसके बाद पूजा पुलिस थाने से घर की ओर जा रही थी, उस दौरान उसने सुंदरलाल चौक में जहर पी लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. – पुंडलिक मेश्राम, थानेदार फ्रेजरपुरा .

Related Articles

Back to top button