अंतत: राजेंद लॉज का मालिक राहुल जैन गिरफ्तार
पहले दिन से राहुल जैन को मुख्य आरोपी बनाये जाने की हो रही थी मांग
* मामला राजेंद्र लॉज की इमारत ढहकर पांच लोगोें के मारे जाने का
अमरावती/दि.5- विगत रविवार 30 अक्तूबर को प्रभात चौक के पास स्थित राजेंद्र लॉज की पुरानी व जर्जर इमारत ढह जाने की वजह से निचली मंजिल पर स्थित राजदीप एम्पोरियम में काम कर रहे पांच लोगों की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब कहीं जाकर राजेंद्र लॉज के संचालक राहुल राजेंद्र जैन के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए राहुल जैन को अपनी हिरासत में लिया है.
बता दें कि, विगत रविवार को यह हादसा घटित होते ही मनपा की ओर से दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने राजदीप एम्पोरियम के संचालक हर्षल शाह व उनकी माताजी को आरोपी बनाया था. साथ ही इस मामले में इंजीनियर विनोद बोरा व ठेकेदार अब्दुल साजीद को भी आरोपी बनाया गया था. जिसमें से हर्षल शाह व अब्दुल साजीद को बाकायदा गिरफ्तार भी किया गया. वही दूसरी ओर यह हादसा घटित होने के बाद से ही राजेंद्र लॉज के संचालक राहुल जैन को मुख्य आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किये जाने की मांग जोर पकड रही थी. जिसके तहत आरोप लगाया गया था कि, मनपा प्रशासन द्वारा बार-बार नोटीस दिये जाने के बावजूद राहुल जैन ने उपरी दो मंजील पर स्थित राजेंद्र लॉज की इमारत को नहीं गिराया था. साथ ही उपरी मंजील पर स्थित इमारत का जो हिस्सा अपने आप गिर गया था. उसे भी निचली मंजिल की छत पर वैसे ही पडे रहने दिया. जिससे निचली मंजिल की छत पर बोझ बढ गया और विगत रविवार की दोपहर निचली मंजील पर स्थित राजदीप एम्पोरियम में छत को सुधारने का काम शुरू रहते समय पूरी छत ही भर-भराकर नीचे गिर गई और भारी-भरकम मलबे के नीचे दबकर वहां काम कर रहे पांच लोग जिंदा ही दफन हो गये. जिसमें उनकी मौत हो गई. अत: इस हादसे के लिए राजेंद्र लॉज के संचालक राहुल राजेंद्र जैन को भी जिम्मेदार माना गया और मुख्य आरोपी बनाकर हिरासत में लिया जाये, इसी विषय को लेकर इस हादसे का शिकार हुए राजदीप एम्पोरियम के मैनेजर रवि परमार की पत्नी शिल्पी परमार ने कोतवाली की थानेदार निलीमा आरज से मुलाकात करते हुए अपना बयान दर्ज कराया था. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने अब राजेंद्र लॉज के संचालक राहुल जैन को अपनी हिरासत में लिया है.