आखिर वलगांव रोड जमील कॉलोनी चौक लगे स्पीड ब्रेकर
समाजिक कार्यकर्ता रहीम राही की मांग की लोनिवि ने ली दखल
दी थी भूख हडताल की चेतावनी
अमरावती/दि.19– शहर के पश्चिमी क्षेत्र के वलगांव रोड, जमील कॉलोनी, धर्म काटा मुख्य मार्गो पर हमेशा ही छोटे बडे वाहनों की भारी संख्या में आवा- जाही रहती है. लेकिन इस मार्ग पर जमील कॉलोनी, गुलिस्ता नगर, नुर नगर मोड, पैराडाईडज कॉलोनी की ओर जाने वाले चौराहे पर कहीं भी गतिरोधक (स्पीड ब्रेकर) न होने से आए दिन हादसे हो रहे थे. इस मामले की शिकायत सामजिक कार्यकर्ता रहीम राही ने 31 मई को 2023 को सार्वजानिक बांधकाम विभाग को ज्ञापन सौंप कर की थी. जिसकी दखल लेकर लोनिवि की ओर से शनिवार को इन सूचित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाया गया. जिसके कारण सामाजिक कार्यकर्ता रहीम राही की मांग को बल मिला.
रहीम राही व्दारा सौंपे गए निवेदन में बताया गया था कि, इन मार्गों के आसपास निदा हाईस्कूल, सैफिया हाईस्कूल, मनपा उर्दू शाला नं. 8, नियाजी स्कूल ऐसे 4 से 5 स्कूल है. उसी चौक पर महिलाओं का बडा मार्केट है. बेस्ट और ओवैसी ऐसे दो बड़े अस्पताल है और कई छोटे मोटे अस्पताल है, इस चौक पर लोगों व स्कूली बच्चों का तथा महिलाओं मरीजों का काफी आना-जाना रहता है. और ये रास्ता वलगांव होते हुए परतवाडा-अचलपुर से जुडता है. स्पीड ब्रेकर न होने से वहां रोज बडे तेज गती से वाहन गुजरते है. इस वजह से हादसे होते रहते है. जिससे जान व माल का नुकसान होता रहता. इसलिए स्पीड ब्रेकर लगाना