अंतत: वह मामला निकला मानव तस्करी का
आकाश वेरुलकर की गुमशुदगी में हुआ बडा पर्दाफाश
* साथ गई नाबालिग लडकी से पुलिस को मिली अहम जानकारी
* लापता आकाश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला
* मानव तस्करी में 3 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
* मामले की जांच गाडगे नगर से अपराध शाखा के पास
* पत्रवार्ता में सीपी रेड्डी व डीसीपी पाटिल ने दी जानकारी
अमरावती/दि.14 – विगत 29 जनवरी को नवसारी परिसर में रहने वाला आकाश वेरुलकर नामक 25 वर्षीय युवक कैटरिंग संबंधी काम के लिए कुछ लोगों के साथ इंदौर गया था. जहां से बाकी लोग तो वापिस लौट आए, लेकिन आकाश वापिस नहीं लौटा. साथ ही उसके साथ गए लोगों ने उसके बारे में कोई समाधानकारक जवाब भी नहीं दिया, ऐसे में आकाश के पिता ने अपने बेटे की गुमशुदगी को लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने नवसारी परिसर में रहने वाली एक नाबालिग युवती को खोज निकाला. जिससे पूछताछ के दौरान पता चला कि, यह पूरा मामला मानव तस्करी से जुडा हुआ है. ऐसे में पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर 6 लोगों को नामजद किया. जिसमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. हिरासत में लिए गए 3 आरोपियों में एक महिला व दो पुरुषों का समावेश है. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व पुलिस उपायुक्त डॉ. सागर पाटिल द्बारा आज पुलिस आयुक्तालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आकाश वेरुलकर की गुमशुदगी को लेकर गाडगे नगर थाने मेें शिकायत दर्ज होते ही आकाश की तलाश के लिए गाडगे नगर थाने की एक टीम इंदौर पहुंची. पुलिस को इस मामले मेें पहले से ही मानव तस्करी का संदेह था. इसी बीच पुलिस को नवसारी परिसर में रहने वाली एक नाबालिग लडकी के बारे में पता चला, जो आकाश के साथ इंदौर गई थी. ऐसे में उस नाबालिग युवती को पूछताछ हेतु पुलिस थाने बुलाया गया, तो एक अलग ही कहानी निकलकर सामने आयी. जिसके मुताबिक वह एक बार अपने घर से निकलकर अकोला चली गई थी. जहां पर उसकी मुलाकात नेहा इंगले नामक महिला से हुई. जिसने उसकी मदद करने की बात कहीं और नेहा इंगले अन्य कुछ लोगों को अपने साथ लेकर अमरावती के नवसारी परिसर में आयी. जहां से वे सभी लोग इंदौर में आयोजित एक विवाह समारोह में कैटरिंग सर्विस देने के लिए रवाना हुए. इस समय नाबालिग युवती के घर के लोग उसे इस तरह अकेेले अनजान लोगों के साथ इंदौर जाने देने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने आकाश वेरुलकर को इस युवती के साथ इंदौर भेजा. वहां पर आकाश का क्या हुआ, यह तो इस युवती को पता नहीं है, लेकिन उसने यह बताया कि, नेहा इंगले व उसके साथ गए लोगों ने उसकी राजस्थान में रहने वाले एक युवक के साथ जबरन शादी करा दी और एक तरह से शादी के नाम पर उसे बेच डाला. जिसके बाद वे सभी लोग वहां से वापिस निकल गए. वहीं इसके बाद वह नाबालिग युवती की राजस्थान से जैसे-तैसे भागकर अमरावती वापिस आ गई. यह कहानी पता चलते ही अमरावती की गाडगे नगर पुलिस ने पूरे मामले से इंदौर पुलिस व राजस्थान पुलिस को अवगत कराया. इसी बीच इंदौर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इंदौर में एक स्थान से आकाश का मोबाइल बरामद किया. परंतु अब तक आकाश का कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया है. वहीं इधर गाडगे नगर पुलिस ने इस मामले में नेहा इंगले नामक महिला के पति संतोष रामदास इंगले (34, शिवणी, अकोला) को अमरावती से गिरफ्तार करने के साथ ही अकोला से चंदा मुकेश राठोड (38) व मुकेश ज्ञानदेव राठोड (40, दोनो एमआईडीसी अकोला निवासी) नामक पति पत्नी को गिरफ्तार किया. साथ ही अन्य आरोपियों की खोजबीन करनी शुरु की. साथ ही इस मामले की सघन जांच हेतु गाडगे नगर के डीबी पथक को एपीआई इंगोले के नेतृत्व में इंदौर रवाना किया गया है. इस मामले की जांच शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त ढोले के मार्गदर्शन तथा गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले के नेतृत्व में एपीआई इंगोले, पोहेकां इशय खांडे, नीलकंठ गवई, गजानन बरडे, आस्तिक देशमुख, पोकां सचिन बोरकर व समीर द्बारा की गई है. मामले की जांच महिला पुलिस निरीक्षक रेखा लोंढे द्बारा की जा रही है. साथ ही अब इस मामले की जांच को गाडगे नगर पुलिस के जिम्मे से हटाकर अपराध शाखा के जिम्मे सौंपा गया है.