अमरावती

अतंत: उस सरकारी दूध विक्री केंद्र को हटाया गया

एड. ऋषी छाबडा व एड. अशोक जैन की सफल पैरवी

अमरावती/दि.20- स्थानीय कैम्प परिसर में आयएमए हॉल के पीछे की ओर जानेवाली सडक के किनारे स्थित आरे यानी सरकारी दूध की विक्री हेतु कई वर्ष पहले लगाए गए विक्री केंद्र स्टॉल को बिते शनीवार की शाम मनपा के अतिक्रमण विरोधी पथक व्दारा अपने पक्ष में अदालती फैसला आने के बाद तुरंत ही तोडू कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया. इस मामले को लेकर मनपा के पैनल पर रहनेवाले एड. ऋषी छाबडा तथा विशेष सेवा हेतु नियुक्त एड. अशोक जैन ने अदालत में मनपा की ओर से सफल पैरवी की. साथ ही इस काम में उन्हें मनपा के आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर तथा मनपा की विधि अधिकारी एड. श्रीकांतसिंह चौहान का भरपूर सहयोग भी मिला.
उल्लेखनीय है कि जिस समय सरकारी दूध विक्री योजना चला करती थी, तब शहर में जगह-जगह पर सरकारी दूध विक्री केंद्र स्थापित किए गए थे. जिसके तहत कई स्थानों पर लोहे के चौकोन जंगले लगाकर दूध विक्री स्टॉल लगाए गए थे, ऐसा ही एक स्टॉल स्थानीय आयएमए हॉल के पास सार्वजनिक स्थान पर लगा हुआ था. जो सरकारी दूध विक्री योजना के बंद हो जाने की वजह से विगत कई वर्षो से बंद पडा था. और प्रशासन व्दारा इस स्टॉल को यहां से हटाने का प्रयास लंबे समय से किया जा रहा था. ताकि इस जगह को किसी अन्य काम में लाया जा सके. परंतु इस केंद्र के संचालक व्दारा हर बार अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई में अडंगा डाला जाता था और इस स्टॉल को यथावत बनाए रखने हेतु अदालत गुहार भी लगाई गई थी. जिसके चलते यह मामला विगत लंबे समय से अदालत के समक्ष विचाराधीन था. जहां पर मनपा के पैनल पर रहने वाले एड. ऋषी छाबडा तथा विशेष सेवा हेतु नियुक्त किए गए एड. अशोक जैन व्दारा किए गए युक्तिवाद को ग्राह्य मानकर विगत शनिवार 18 मार्च को अदालत में उक्त दूध विक्री केंद्र को हटाने का आदेश जारी किया. जिसके बाद मनपा के अतिक्रमण विभाग ने तुरंत हरकत में आकर आयएमए हॉल के पीछे की ओर जानेवाली सडक के किनारे स्थित इस सरकारी दूध विक्री केंद्र के स्टॉल को हटा दिया गया और इस सार्वजनिक जमीन को खाली करते हुए अपने कब्जे में लिया गया. ताकि इसका किसी अन्य सार्वजनिक कार्य हेतु प्रयोग किया जा सके.

Related Articles

Back to top button