अमरावतीमुख्य समाचार

अंतत: उस गोदाम को तोडा गया

ताजनगर नंबर 2 में मनपा ने की कार्रवाई

* कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच गैरकानूनी गोदाम ध्वस्त
* विगत दिनों गोदाम से बरामद हुए थे 163 गौवंशी जानवर
अमरावती/दि.28- अभी हाल ही में स्थानीय ताज नंबर 2 परिसर में संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सीपी आरती सिंह के विशेष पथक, स्थानीय अपराध शाखा व नागपुरी गेट पुलिस ने एक गोदाम में चोरी-छिपे तरीके से कटाई हेतु लाकर रखे गए 163 गौवंशी जानवरों को बरामद किया था. जिसके पश्चात ताजनगर परिसर में बने इस गोदाम की कानूनी वैधता को लेकर भी सवाल उठने श्ाुरु हो गए थे. ऐसे में मनपा ने गोदाम मालिक से गोदाम की अनुमति व वैधता को लेकर दस्तावेज मांगे. साथ ही गोदाम मालिक व्दारा ऐसा करने में नाकाम रहने के चलते आज इस गोदाम को कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच ढहा दिया गया.
बता दें कि इस संदर्भ में नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन व्दारा मनपा को एक पत्र जारी करते हुए यह जानने का प्रयास किया गया कि, ताजनगर परिसर में बनाए गए गोदाम के लिए मनपा प्रशासन की ओर से कोई वैध अनुमति दी गई है अथवा नहीं. साथ ही यह आशंका भी जताई गई कि आगे चलकर भी इस गोदाम का प्रयोग किसी तरह से अवैध तौर पर गौवंशों को कटाई हेतु लाकर रखने के काम में हो सकता हैं. ऐसे में मनपा प्रशासन ने जांच पडताल के बाद पाया कि करीब 1200 स्क्वेयर फीट क्षेत्रफल वाले इस गोदाम का निर्माण बिना किसी अनुमति के गैर कानूनी तरीके से हुआ हैं. साथ ही इस गोदाम का प्रयोग गौवंश तस्करी और गौवंश कटाई जैसे अवैध कामों के लिए हो रहा हैं. अत: प्रशासन ने इस गोदाम को ध्वस्त करने का निर्णय लिया. जिसके चलते आज मनपा अधिकारियों ने कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच ताजनगर परिसर स्थित उस अवैध गोदाम को तोडकर जमीनदोज कर दिया. इस समय शहर पुलिस उपायुक्त डॉ. सागर पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुंडलिक मेश्राम, मनपा के पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे व अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसले आदि सहित मनपा एवं पुलिस के कर्मचारी उपस्थित थे. इस कार्रवाई के दौरान परिसर में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हालात भी बने थे. किंतु स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखते हुए इस कार्रवाई को पूर्ण किया गया.

Back to top button