अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिरकार ओमप्रकाश मुंदाणे का मिला शव

कापूर तलाव में डूबने से हुई थी मृत्यु

मोर्शी/दि.14– मोर्शी तहसील के विचोरी के ओमप्रकाश मुंदाणे (21) नामक युवक की नेरपिंगलाई गड के कापूर तलाव में डूबकर मृत्यु होने की घटना 10 अक्टूबर को हुई थी. घटना की जानकारी शिरखेड के थानेदार सचिन लुले ने जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को देने पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार व राज्य अतिरिक्त पुलिस दल के समादेशक राकेश कलासागर के आदेश के तहत निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में खोज व बचाव पथक 11 अक्टूबर को सुबह घटनास्थल पहुंचा. और खोज कार्य शुरु किया. जिसके बाद ओमप्रकाश मुंदाणे का शव मिला.

 

Back to top button