अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिरकार कुएं के गाद में फंसा युवक का शव बाहर निकाला

वरूड/दि.2 वरुड शहर के जाएंट्स चौक परिसर में रहने वाले 34 वर्षीय युवक को फीट आने से वह सोमवार को सुबह 7.30 के दौरान कुएं में गिर गया था. मंगलवार को सुबह 10 बजे खोज कार्य शुरू हुआ. दोपहर 12.30 बजे कुएं के गाद में फंसा युवक का शव रेस्क्यु दल ने बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम राजकुमार गोपालराव उईके हैं. सोमवार को सुबह 7.30 बजे के दौरान राजकुमार को सडक से पैदल जाते समय अचानक फीट आयी और वह सडक किनारे स्थित कुएं में गिर गया. पानी में डुबने से उसकी मृत्यू हो गई. लेकिन गाद में फंसा शव उपर नहीं आया. आखिरकार तहसीलदार ने जिलाधिकारी से जिला खोज व बचाव दल की मांग की. मंगलवार को सुबह 10 बजे रेस्क्यु दल घटना स्थल पहुंचा और खोज कार्य शुरू किया गया. 2 घंटे के अथक प्रयासों के बाद शव कुएं से बाहर निकालने में इस दल को सफलता मिली. इस दल में दीपक पाल, देवानंद भुजाडे, विशाल निमकर, भूषण वैद्य, अर्जुन सुंदरडे, राजेन्द्र शाहाकार, महेश मांदाले, दीपक चिल्लोरकर, अतुल कपले, आपदा मित्र यश झाडे का समावेश था.

Back to top button