अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आखिरकार बडनेरा के फूटपाथों से घूमंतुओं का अतिक्रमण हटाया गया

मनपा व बडनेरा पुलिस की कल रात संयुक्त कार्रवाई

अमरावती/दि. 13 – बडनेरा शहर के जयहिंद चौक से रेलवे स्टेशन की तरफ से जानेवाले मार्ग पर पिछले काफी समय से अतिक्रमण कर यातायात में दुविधा बने और नागरिकों को परेशान करनेवाले घूमंतुओं के अतिक्रमण को गुरुवार 12 दिसंबर की रात मनपा व बडनेरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हटा दिया. जिससे नागरिकों ने राहत की सास ली है.
बडनेरा शहर के मनपा कार्यालय के पास जयहिंद चौक से रेलवे स्टेशन की तरफ जानेवाले मार्ग पर घूमंतू समुदाय के नागरिकों ने अवैध रुप से अतिक्रमण कर रखा था. रेलवे स्टेशन रहने के कारण इस मार्ग पर नागरिकों की आवाजाही काफी रहती है. घूमंतुओं की इस अतिक्रमण के कारण और उनके द्वारा परिसर में फैलाई जाती गंदगी के कारण आम नागरिक काफी परेशान रहते थे. साथ ही हमेशा दुर्घटना का भी भय बना रहता था. अतिक्रमण कर पिछले काफी समय से डेरा जमाकर बैठे यह लोग शराब पीकर आपस में झगडे कर और आने-जानेवाले यात्रियों से भिक्षा मांगकर उनसे विवाद भी किया करते थे. दिनोदिन बढती इस परेशानी के कारण पुलिस व मनपा प्रशासन से नागरिकों द्वारा शिकायत भी की गई थी. कोई अनुचित घटना घटित होकर कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण न होने के लिए मनपा उपायुक्त (प्रशासन) द्वारा निगमायुक्त के निर्देश पर यह अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते व बडनेरा पुलिस की सहायता से तगडे बंदोबस्त में गुरुवार की देर रात यह अतिक्रमण हटाया गया. इस अवसर पर बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण भी मौजूद रहे. घूमंतुओं के सडक पर तीन और ताडपत्री से किया गया अतिक्रमण हटाकर उनका सारा सामान भी जब्त किया गया. इस कार्रवाई से परिसर के व्यवसायी व आम नागरिकों ने राहत की सास ली है.

Back to top button