अमरावती/दि.9- जिले के तिवसा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत वाघोली गांव निवासी किसानों को न्याय दिलाने में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के प्रयास सफल साबित हुए है और रतन इंडिया पॉवर प्लांट से निकलनेवाली राख के चलते नुकसान प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा प्राप्त हुआ है.
बता दें कि, अमरावती तहसील अंतर्गत नांदगांव पेठ के पास स्थित वाघोली गांव के किसानों के खेतों में रतन इंडिया पॉवर प्लांट से निकलनेवाली राख के कण आकर गिरने और फैलने की वजह से किसानों का काफी बडा नुकसान हो रहा था और उनकी फसलें जमीनदोज हो गई थी. विगत तीन वर्षों से हैरान-परेशान चल रहे किसानों ने इसे लेकर जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से मिलकर कई बार अपनी शिकायतें दर्ज करायी थी. जिसके चलते पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने रतन इंडिया पॉवर प्लांट के प्रबंधन से संपर्क साधते हुए इन किसानों को नुकसान भरपाई दिलवाई. इसके तहत 6 किसानों को करीब 3 लाख 8 हजार रूपये का क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया गया. जिसमें जया ठेले को 90 हजार, ओमकार ठेले को 87 हजार 840, सुरेश कांबले को 40 हजार 500, सुखलाल चव्हाण को 34 हजार 200, छबुलाल चव्हाण को 44 हजार 300 तथा ज्ञानेश्वर इंगोले को 14 हजार 400 रूपये की नुकसान भरपाई प्राप्त हुई है. इन सभी किसानों ने जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के प्रति आभार ज्ञापित किया है.