आखिरकार ब्राह्मणवाडा के अवैध निर्माण कार्य को स्थगिति
पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर और सांसद वानखडे के प्रयासों से धुर्वे का अनशन समाप्त
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-copy-62-780x470.jpg?x10455)
अमरावती /दि.12– अमरावती पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले ब्राह्मणवाडा गोविंदपुर की शासकीय जमीन पर जारी रहा सिम्स जुपिटर प्रा. लि. मुंबई नामक कंपनी के अवैध निर्माण कार्य को तहसीलदार के आदेश से स्थगिति दी गई है. इस काम के विरोध में बिरसा ब्रिगेड के उपाध्यक्ष मनीष हरिदास धुर्वे सहित ग्रामवासियों ने अनशन शुरु किया था. पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर तथा सांसद बलवंत वानखडे ने इस विषय को गंभीरता से लिया. इस कारण प्रशासन की तरफ से निर्माणकार्य को स्थगिति दी गई. साथ ही मनीष धुर्वे ने अपना अनशन भी समाप्त कर लिया.
ब्राह्मणवाडा गोविंदपुर ग्राम पंचायत द्वारा 24 अगस्त 2023 को एक प्रस्ताव लेकर गट क्रमांक 247 में सिम्स जुपिटर प्रा. लि. कंपनी को 14.24 हेक्टेअर जमीन पर प्रत्येकी 20 बाय 20 चौरस मीटर जगह पर तीन टॉवर निर्माण के लिए यह जगह 30 साल के लिए किराए पर उपलब्ध कर देने की अनुमति दी गई थी. लेकिन यह जगह शासकीय रहने से यह काम अवैध रहने का आरोप करते हुए मनीष धुर्वे ने अनशन शुरु किया. पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर और सांसद बलवंत वानखडे ने यह बात प्रशासन के ध्यान में ला दी. पश्चात तहसीलदार के निर्देश पर गटविकास अधिकारी ने ग्रामपंचायत के सरपंच व सचिन को नोटीस जारी कर यह काम रोकने के आदेश दिये है. पश्चात अमरावती उपज मंडी के सभापति हरिश मोरे व बोबडे ने अनशन स्थल पर पहुंचकर धुर्वे का अनशन छुडाया.
इस अवसर पर नितीन भुयार, अनिकेत घरडे, प्रमोद धुर्वे, दर्शन रामटेके, सुमित मोहोड, सचिन तायडे, तेजस मोहोड, संजय परतेकी, गौतम घोडेस्वार, सुरेश भुयार, अनंत भुयार, दिलीप टेकाडे, दिलीप बनसोड, राजेंद्र मेश्राम, सतीश हिवराले, अनिल घरडे, विलास मोहोल, शुभम मेश्राम, सुनील भलावी, सुनील मेश्राम, प्रशांत बावनकर, स्वप्निल घरडे, महादेव गौरखेडे, सुधीर मोहोड, योगेंद्र मेश्राम, रोहित मोहोड, आदित्य भुयार, कुणाल भुयार, प्रथमेश टेकाडे, चेतन भुयार, कुणाल केवतकर, सर्वेश भुयार, अक्षय भुयार, चंदन उके, विनोद ठाकरे, राजू बारोटकर, प्रणय बनसोड, अक्षय मोहोड, विशाल भोयर, जगदीश बनसोड, आशीष घोडेस्वार, योगीराज लांजेवार, धनराज टेकाडे, पिंटू खंगार, बाबाराव मोहोल, गोपाल भुयार, स्वप्निल पेढेकर, अक्षय घोडेस्वार, सागर बनसोड, सुधीर शिंगणे, रवींद्र मोहोड, धर्मराज कावरे, सुधीर मोहोड, रोशन मेश्राम, रणजीत गजभिये, सचिन गजभिये, सागर डोंगरे, धीरज इंगले, अक्षय मोहोल, आशीष मोहोड आदि उपस्थित थे.