अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिरकार अपहृर्त घुमंतू बालक पांच दिन बाद सकुशल मिला

साइंसकोर मैदान के पास मध्यरात्री को अपहरणकर्ता छोडकर भाग गए

* नागरिकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल पहुंचकर बालक को लिया कब्जे में
* आवश्यक कार्रवाई के बाद बालक परिजनों को सौंपा
अमरावती /दि. 12– 6 दिन पूर्व बडनेरा के जयहिंद चौक से अपहृर्त किए गए घुमंतू महिला का चार वर्षीय बालक गुरुवार मध्यरात्री को साइंसकोर मैदान के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है. उसके रोने की आवाज आने पर परिसर के नागरिको ने इस बाबत पुलिस को जानकारी दी. कोतवाली पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर संबंधित बालक को अपने कब्जे में ले लिया और कोतवाली थाना ले आए. पश्चात आवश्यक कार्रवाई के बाद इस मासूम बालक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.
बता दे कि, बडनेरा के जयहिंद चौक के पास से देर रात फुथपाथ पर सो रही एक घुमंतू महिला के चार वर्षीय बालक का स्विफ्ट कार में सवार होकर आए चार नकाबपोशो ने अपहरण कर लिया था. इस घटना से शहर में खलबली मच गई थी. पुलिस प्रशासन ने इस प्रकरण में अपहृर्त बालक की युद्धस्तर पर खोज शुरु कर दी थी. बडनेरा पुलिस, क्राईम ब्रांच और पुलिस आयुक्त का विशेष दल अपहरणकर्ताओं की खोज में जुटा हुआ था. पुलिस के दल ने अनेक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. हर पहलुओं पर पुलिस यंत्रणा जांच कर रही थी. बालक का किसने अपहरण किया, किसलिए किया, उसके साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ, ऐसे अनेक सवाल खडे हो रहे थे. इस घटना से पालको में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया था. बालक के माता-पिता हर दिन पुलिस स्टेशन पहुंचकर बालक बाबत पूछताछ कर रहे थे. गुरुवार की देर रात एक पुरुष और एक महिला ने इस बालक को साइंसकोर मैदान के पास लाकर छोड दिया. मैदान पर मासूम बालक रोता रहने से परिसर में घुमनेवाले नागरिको को इस बालक के रोने की आवाज सुनाई दी और वह अकेला रहने से तत्काल घटना की जानकारी नागरिको ने कोतवाली पुलिस को दी. अपहृर्त बालक की खोज जारी रहने से सूचना मिलने के बाद पुलिस का दल तत्काल साइंसकोर मैदान पहुंचा. तब अपहृर्त बालक ही पाया गया. पुलिस ने तत्काल उसे कब्जे में लिया और कोतवाली थाना ले आए. साथ ही उसके माता-पिता को सूचित कर पुलिस स्टेशन बुलाया. जिस दुपहिया से बालक को महिला और पुरुष ने साइंसकोर मैदान पर लाकर छोड दिया, उस दुपहिया की जानकारी पुलिस को मिली है. साथ ही ग्रे रंग की कार भी लावारिस अवस्था में बरामद हुई है. बालक मिलने पर उसके माता-पिता और पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. जल्द ही अपहरणकर्ता पुलिस सिकंजे में आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button