![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-1dq-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि. 19– शासकीय विदर्भ ज्ञान संस्था परिसर में 2 महीनों से अपना डेरा जमाए बैठे तेंदुए को शनिवार को देर रात वनविभाग व्दारा दबोचने के बाद रविवार को कडे बंदोबस्त में मेलघाट के धारगड रेंज के कोकटू परिसर में उस तेंदुए को सुरक्षित छोड दिया गया. जैसे ही पिंजरे का दरवाजा खोला गया, वैसे ही तेंदुआ छलांग लगाकर जंगल की ओर निकल पडा. वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में देर रात को उक्त तेंदुए को मेलघाट के जंगल में जाकर छोडने का आदेश दिए गए थे.
बता दें कि, पिछले 2 महीनों से अमरावती के वीएमवी परिसर में तेंदुए ने अपना डेरा जमा रखा था. ईश्वर की कृपा से कोई बडी जनहानी नहीं हुई. उसके पहले ही वनविभाग के दल व्दारा बडे ही सूझबुझ के साथ शनिवार रात को वीएमवी परिसर के एक सुनसान जगह से उसे दबोच लिया गया था. विधायक सुलभा खोडके व्दारा यह मामला विधानभवन में उठाने के बाद वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने ट्रैग्युलाइज करने के आदेश जारी किये थे. जिसके उपरांत यह कार्रवाई की गई.