अमरावती

आखिरकार चना खरीदी पंजीयन की प्रक्रिया हुई शुरु

चांदुर रेलवे में किसानों ने भरवाकर लिए गए आवेदन

चांदुर रेल्वे /दि. २- नाफेड द्वारा चना खरीदी की पंजीयन प्रक्रिया खरीदी-बिक्री केंद्र में हो रही है, यह अफवाह तहसील में दो दिन पूर्व फैली थी. जिसके बाद तहसील में हडकंप मच गया. हमारा ही नंबर पहले लगे इसके लिए किसानों ने खरीदी-बिक्री केंद्र पर भीड़ की थी. किंतु तब तक खरीदी-बिक्री के लिए सरकार के अधिकृत आदेशही नहीं रहने से उन्हें किसानों का पंजीयन करना संभव नहीं हुआ. बावजूद इसके किसानों ने २७ और २८ फरवरी की रात जागकर बिताई. इसके बाद २८ फरवरी को सरकार के अधिकृत आदेश आने पर उसकी प्रसिद्धि देकर २ मार्च से पंजीयन शुरु होगा, यह सूचना खरीदी-बिक्री कार्यालय ने किसानों को दी थी. जिसके बाद गुरुवार २ मार्च को किसानों से आवेदन भरकर लिए गए. खरीदी बिक्री कार्यालय ने २ मार्च से प्रक्रिया शुरु होने की बात कही थी, किंतु अपना ही नंबर पहले लगे, इसके लिए किसानों ने बाजार समिति परिसर में कतार लगाई. १ मार्च को बाजार समिति परिसर में भीड़ हुई थी. शेतकरी संगठन के नेताओं ने भेंट देकर तुरंत पंजीयन शुरु करने की बात कही. लेकिन नियमानुसार २ मार्च को ही पंजीयन शुरु किया जाएगा, इसलिए किसानों ने संयम रखने का आह्वान खरीदी-बिक्री के अध्यक्ष गोविंद देशमुख ने किया था.चना खरीदी का पंजीयन भले ही कभी भी करो, हम अब कतार में लगे है और पंजीयन हुए बिना हटेंगे नहीं, यह भूमिका चांदुर रेल्वे तहसील के किसानों ने ली थी. साथही पंजीयन होने वाले सभी किसानों का माल खरीदने की गारंटी देने की मांग करते हुए सैकड़ों किसानों दो रात बाजार समिति के परिसर में जागकर बिताई.

Back to top button