धारणी/दि.21 – आदिवासी बहुल मेलघाट धारणी की रहनेवाली महिला किसान सरस्वती बारवान के खेत में नगरपंचायत के मुख्याधिकारी व ठेकेदार व्दारा पिछले कई महीनों से अतिक्रमण कर शहर का कचरा डाला जा रहा था. जिसकी शिकायत सरस्वती बारवान ने अनेकों बार की थी. किंतु ना ही नगरपंचायत और ना ही पुलिस प्रशासन व्दारा किसी प्रकार की कार्रवाई की गई. आखिरकार सरस्वती बारवान ने मानवी हक्क अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादासाहब क्षिरसागर को अपनी व्यथा सुनाई मानवी हक्क अभियान व्दारा अगुवाई में उक्त महिला को न्याय दिलाए जाने के संदर्भ में निवेदन दिया गया और चर्चा की गई. महिला किसान बारवान ने 17 जून को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन की शुरुआत की.
दुसरे ही दिन जिलाधिकारी कार्यालय व्दारा सरस्वती बारवान के अनशन की दखल ली गई और उसे लिखित पत्र देकर नगरपंचायत को उक्त महिला के खेत में कचरा ना डालने के आदेश जारी किए और सरस्वती बारवान का नारियल पानी पिलाकर अनशन छूडवाया गया. इस अवसर पर मानवी हक्क अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादासाहब क्षिरसागर, जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल चतुर, प्रा. पवन इंगोले, देवानंद वानखडे, स्वास्थ्य मित्र विष्णुपंत गवली, भोला शर्मा तथा जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे.