अमरावती

वित्त, लेखा, अंकेक्षण विभाग कोरोना ग्रस्त

मार्च एन्डिंग की गडबडी में कामकाज प्रभावित

  • अल्प उपस्थिति से देयक प्रलंबित

अमरावती/दि.17 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में कोरोना के बढते संसर्ग का सर्वाधिक झटका वित्त व लेखा, अंकेक्षण विभाग को लगा. फरवरी में कुल 15 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गए थे. उनमें से केवल 4 कर्मचारी ज्वाईंन होने की जानकारी है. मार्च एन्डिग से फाईल जैसे थे पडी है. देयक कैसे अदा करना यह प्रश्न उपस्थित हो रहा है.
विद्यापीठ के परीक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन, महाविद्यालयीन विभाग समेत वित्त, लेखा, अंकेक्षण विभाग में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित पाये गए है. राज्य विधानमंडल का अधिवेशन रहते समय भी काफी कम कर्मचारियों के चलते ठिक से जानकारी नहीं भेजी गई. विद्यापीठ की आर्थिक स्थिति संभालने वाले वित्त व लेखा, अंकेक्षण विभाग कोरोना बाधित होने से इस विभाग का कामकाज प्रभावित हुआ है. ठेकेदार, आपूर्तिदार परीक्षा विभाग की फाईलें पेंडिंग है, मजदूरों से संबंधित देयकों की फाईले जनवरी से प्रलंबित है. मजदूरों को 2 महिने की मजदूरी नहीं दी गई, जिससे संबंधित ठेकेदार के सामने गंभीर प्रश्न उपस्थित हुआ है. वित्त, लेखा व अंकेक्षण विभाग में महत्व के टेबल पर कर्मचारी नियुक्त कर कामकाज सूचारु करने की मांग की जा रही है.

परीक्षा विभाग को झटका

विद्यापीठ के परीक्षा व मुल्यांकन विभाग को कोरोना से जबर्दस्त झटका लगा है. किंतु चुनिंदा कर्मचारियों को कर्तव्य पर बुलाकर परीक्षा से जुडे काम किये जा रहे है. अभियांत्रिकी परीक्षा का 22 मार्च से नियोजन किया जा रहा है. साथ ही 15 अप्रैल से अन्य परीक्षा का टाईम टेबल तैयार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button