अमरावतीमहाराष्ट्र

वित्त आयोग की ग्रा.पं. को 399 में से 147 करोड की निधि अखर्चित

841 ग्रामपंचायतों को अब तक मिली विकास काम के लिए निधि

अमरावती /दि. 9– पंद्रहवा वित्त आयोग शुरु हुआ तब के जिले की 841 ग्रामपंचायतो को अब तक करीबन 399 करोड 43 लाख रुपए निधि मिली है. इसमें से जनवरी अंत तक 252 करोड 42 लाख रुपए का निधि खर्च हुई है. अभी भी 147 करोड 1 लाख रुपए की निधि अखर्चित है. इस कारण शेष निधि ग्रामपंचायतों को निश्चित कालावधि में खर्च करनी पडेगी.

गांव के विकास के लिए केंद्र शासन सीधे ग्रामपंचायतों के पास पंद्रहवे वित्त आयोग की निधि जमा कर रही है. ग्रामपंचायतों के खाते में जमा हुई निधि खर्च को बंधन नहीं रहा तो भी गांव के विकास काम जितने जल्दी हो उतने जल्द पूर्ण करने की सूचना समय-समय पर ग्रामपंचायतों को दी है. अब तक जिले की ग्रामपंचायतों को वित्त आयोग के करीबन 399 करोड 43 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कर दी गई है. इस निधि से ग्रामस्तर पर विविध तरह के काम करना है. अब तक ग्रामपंचायतों ने 252 करोड 42 लाख रुपए यानी 65.20 प्रतिशत निधि खर्च की है. 147 करोड 1 लाख रुपए यानी 34.80 प्रतिशत निधि खर्च करना बाकी है. इस कारण यह अखर्चित निधि शासन की तरफ से दी गई मार्गदर्शक सूचना के मुताबिक पूरी तरह खर्च होगी.

* जिले में 841 ग्रामपंचायत
अमरावती जिले में 14 तहसीलो में 841 छोटी-बडी ग्रामपंचायत है. इन ग्रामपंचायतों को वित्त आयोग की निधि सीधे शासन की तरफ से खाते में जमा की गई है. इन सभी ग्रामपंचायतों को वित्त आयोग की जनवरी अंत तक 399 करोड रुपए निधि दी गई है. इसमें से 252 करोड 42 लाख रुपए खर्च हुए है.

* मार्च 2025 तक निधि खर्च की सुविधा
पंद्रहवे वित्त आयोग से मिली निधि को खर्च करने के लिए 31 मार्च 2025 तक अवधि रहनेवाली है. इस कालावधि में अखर्चित निधि और प्राप्त होनेवाली निधि ग्रामपंचायतों को खर्च करना पडेगा.

* अब तक 399 करोड निधि
वित्त आयोग शुरु हुआ तब से अब तक जिले की ग्रामपंचायतों को 399 करोड निधि मिली है. इसमें से 252 करोड खर्च हुए है. शेष 147 करोड रुपए खर्च के लिए मार्च 2025 तक समय है.
– बालासाहब बायस, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी.

Related Articles

Back to top button