
अमरावती/दि.1– बचत गट की वसूली कर दुपहिया से जा रहे फायनांस कंपनी के कर्मचारी के पास की 1 लाख 79 हजार 100 रुपए से भरी बैग लूट ली गई. यह घटना 29 अप्रैैल को चांदूर बाजार थाना क्षेत्र के काजली ग्राम के पास घटी. इस प्रकरण में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अंजनगांव सुर्जी तहसील के कोकर्डा ग्राम निवासी सौरभ सुरेशराव हुतके (28) नामक कर्मचारी फायनांस कंपनी व बचत गट का काम करता है. सोमवार 29 अप्रैल को वह बचत गट की वसूली कर शिरजगांव कस्बा, ब्राह्मणवाडा थडी मार्ग से दुपहिया पर सवार होकर जा रहा था. बीच रास्ते में काजली ग्राम से कुछ दूरी पर दुपहिया पर सवार होकर आये एक बदमाश ने उसके पास से 1 लाख 51 हजार 500 रुपए नकद, टैग और बायोमैट्रीक मशीन सहित 1 लाख 79 हजार 100 रुपए के माल भरी काली बैग झपट ली और पलायन कर लिया. चांदूर बाजार पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.