अमरावती

फायनेंस कंपनी सख्ती की वसूली न करे

ग्राहक पंचायत जिलाध्यक्ष मुगदल की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – फायनेंस कंपनियों को शासन द्बारा स्पष्ट निर्देश दिए गये थे कि कोरोना काल में नागरिको को जो आर्थिक परेशानी उठानी पडी थी. इसका विचार करते हुए सख्ती की वसूली न करे. बावजूद इसके फायनेंस कंपनियों द्बारा ग्राहको से सतत तकादा लगाकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. यह सब बंद किया जाए. ऐसी मांग ग्राहक पंचायत जिलाध्यक्ष गजानन मुगदल ने जिलाधिकारी से की.
ग्राहक पंचायत जिलाध्यक्ष गजानन मुगदल ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा. निवेदन में कहा गया कि शासन द्बारा वसूली को लेकर दिए गये निर्देशों के बावजूद भी फायनेंस कंपनी ग्राहको का मानसिक रूप से छल कर रही है. जिसमें उनका स्वास्थ्य भी बिगड रहा है और वे आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे है. जिसमें सख्ती की वसूली न कर सर्वसामान्य ग्राहको को राहत प्रदान की जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा ग्राहक पंचायत जिलाध्यक्ष गजानन मुगदल ने की.

Related Articles

Back to top button