* समृध्दि बौध्द विहार के पास साईनगर दर्यापुर की घटना
दर्यापुर/ दि.11– भारत फायनान्स सी एण्ड इन्क्लूजन कंपनी शाखा दर्यापुर में बतौर एजंट के रुप में काम करने वाले चिंचोली निवासी सागर खंडारे ने 93 कर्जदारों से 12 लाख 14 हजार 193 रुपए की वसूली की. परंतु वसूल किये रुपए कंपनी में जमा न करते हुए कंपनी और कर्जदारों के साथ धोखाधडी की. कंपनी के शाखा अधिकारी अमरावती के आशिष इंगले की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने सागर खंडारे के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है.
सागर प्रभाकर खंडारे (27, चिंचोली रहिमापुर, तहसील अंजनगांव) के खिलाफ दर्यापुर पुलिस ने दफा 408 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है. शाखा अधिकारी आशिष दादाराव इंगले (34, गोपाल नगर, बडेनरा रोड, अमरावती) ने दर्यापुर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनकी भारत फायनान्स सी एण्ड इन्क्लूजन कंपनी शाखा दर्यापुर ने अलग अलग गांव के लोगों को कर्ज के रुप में रुपए दिये. कर्ज की रकम वसूली के लिए नियमित किश्त तय की गई. किश्त वसूली के लिए कंपनी में सागर खंडारे नोकरी करता था. सागर खंडारे ने अलग अलग 93 कर्जदारों से नगद 12 लाख 14 हजार 193 रुपए की किश्त वसूल की. परंतु वह किश्त कंपनी में जमा नहीं की. जिसके कारण कंपनी और कर्जदार के साथ धोखाधडी हुई है. कंपनी के रुपए कंपनी में जमा न करते हुए आर्थिक लाभ के लिए हेराफेरी की. इस शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपी सागर खंडारे की तलाश शुरु की है.